Hardik Pandya Angry On Field: हार्दिक पांड्या इन दिनों आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की कमान संभाल रहे हैं. हार्दिक की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस अब तक टूर्नामेटं में शानदार लय में दिखाई दी है. टीम 8 में से 6 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर मौजूद है. बीते शनिवार (29 अप्रैल) गुजरात ने केकेआर को करारी शिकस्त देते हुए 7 विकेट से जीत अपने नाम की. इस मैच के दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या मैदान पर गुस्से में दिखाई दिए. उन्होंने केकेआर के बल्लेबाज़ रहमनुल्लाह गुरबाज को उंगली दिखाते हुए कुछ कहा.
दोनों के बीच खेले गए मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन बोर्ड पर लगाए. गुजरात ने महज़ 17.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. विजय शंकर ने 24 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 51 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार अदा किया.
पहली पारी के दौरान हुआ वाक़या
हार्दिक पांड्या और रहमनुल्लाह गुरबाज के बीच यह वाक़या पहली पारी के 13वें ओवर में हुआ. हार्दिक पांड्या गेंदबाज़ी करा रहे थे और उनकी पहली ही गेंद पर केकेआर के रहमनुल्लाह गुरबाज ने छक्का जड़ दिया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि छक्का जड़ने के बाद रहमनुल्लाह गुरबाज नॉन स्ट्राइकर एंड पर हार्दिक पांड्या को रोकर कुछ कहने कोशिश करते हैं.
इसके बाद हार्दिक रनअप पर वापस लौटते हुए रहमनुल्लाह गुरबाज से उंगली दिखाते हुए कुछ कहते हुए दिखते हैं. गुरबाज के साथ-साथ हार्दिक अंपायर से भी कुछ कहना चहा रहे थे, ऐसा वीडियो में प्रतीत हो रहा है. बता दें कि आईपीएल 2022 यानी पिछले सीज़न गुरबाज गुजरात टाइंटस का हिस्सा थे, लेकिन इस सीज़न वो केकेआर की ओर से खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें...
MI vs RR: रोहित शर्मा से लेकर यशस्वी जयसलाव तक, इन पांच खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नज़रें