Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 18वां लीग मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस के बीच में खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. गुजरात की टीम ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 में जो बदलाव किया उसमें उन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को टीम में शामिल नहीं किया है.


कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में केकेआर के रिंकू सिंह ने यश दयाल के ओवर में लगातार 5 छक्के लगाने के साथ अपनी टीम को एक अविश्वसनीय जीत दिलाने का काम किया था. इसके बाद से लगातार यश दयाल को आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए कई पोस्ट सोशल मीडिया पर देखने को मिले थे.






















गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे, यह एक शानदार विकेट है और इस पर लक्ष्य का पीछा करना आसान होगा. पिछले मैच में जो हुआ वैसा क्रिकेट में होता रहता है. यह एक नया मैच है और हम पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलने उतरेंगे.


गुजरात ने मोहित शर्मा को किया टीम में शामिल


यश दयाल की जगह पर गुजरात टाइटंस की टीम ने मध्यम गति के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को शामिल करने का फैसला लिया है. इसके अलावा गुजरात की टीम में कप्तान हार्दिक पांड्या की भी वापसी हुई है, जो पिछले मुकाबले में बीमार होने की वजह से नहीं खेल सके थे.


यह भी पढ़ें...


मोहम्मद कैफ ने NCA की अप्रोच पर उठाए सवाल, बोले- 'खिलाड़ी चुने जाते हैं फिर मैच से पहले बाहर...'