मोहम्मद सिराज नहीं, शमी हैं IPL 2023 में 'पॉवरप्ले किंग', गेंदबाज़ के आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप
Mohammed Shami: आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाले मोहम्मद शमी ने अब तक पॉवरप्ले में सबसे ज़्यादा विकेट चटकाए हैं. मोहम्मद सिराज इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं.
Mohammed Shami In IPL 2023: गुजरात टाइटंस के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी अब तक आईपीएल में 2023 काफी शानदार लय में दिखे हैं. शमी अब तक सीज़न में सबसे अच्छे फास्ट बॉलर रहे हैं, ये कहना गलत नहीं होगा. मौजूदा वक़्त में गुजरात के तेज़ गेंदबाज़ टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. इसके अलावा शमी पॉवरप्ले में भी सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में अव्वल नंबर पर हैं.
अब तक पॉवरप्ले में चटका चुके हैं सबसे ज़्यादा विकेट
शमी अब तक पॉवरप्ले में सबसे ज़्यादा 12 विकेट चटकाकर अव्वल नंबर पर हैं. इसके बाद आरसीबी के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज 8 विकेट झटककर दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट 7 विकेट के साथ तीसरे, पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह 6 विकेट के साथ चौथे और तुषार देशपांडे 5 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं.
डॉट बॉल फेंकने में भी हैं सबसे आगे
शमी आईपीएल 2023 में सबसे ज़्यादा डॉट बॉल फेंकने के मामले में भी अव्वल नंबर पर मौजूद हैं. अब तक खेले गए 9 मैचों में उन्होंने 35 ओवर फेंके हैं, जिसमें 119 डॉट बॉल फेंकी हैं. इसके बाद मोहम्मद सिराज लिस्ट में 112 डॉट बॉल के साथ दूसरे, तुषार देशपांडे 81 डॉट बॉल के साथ तीसरे, अर्शदीप सिंह 81 डॉट बॉल के साथ चौथे और पीयुष चावला 80 डॉट बॉल के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है.
आईपीएल 2023 में ऐसा रहा शमी का प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में मोहम्मद शमी अब तक 9 मैच खेल चुके हैं, जिसमें गेंदबाज़ी कराते हुए उन्होंने 14.53 की औसत से 17 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.06 की रही है.
वहीं शमी के ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो अब तक वो कुल 102 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में गेंदबाज़ी कराते हुए उन्होंने 27.04 की औसत से 116 विकेट चटकाए हैं और इसमें उनकी इकॉनमी 8.38 की रही है. वहीं उनका बॉलिंग स्ट्राइक रेट 19.36 का रहा है.
ये भी पढ़ें...