IPL 2023: लखनऊ के खिलाफ तूफानी पारी खेल ऋद्धिमान साहा ने अपने नाम किया खास रिकॉर्ड, रहाणे-रैना को पछाड़ा
Wriddhiman Saha: गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा ने लखनऊ के खिलाफ शानदार पारी खेल एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया.
Wriddhiman Saha In IPL: गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा ने बीते रविवार (5 मई) लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार पारी खेली. ओपनिंग पर बल्लेबाज़ी करने आए ऋद्धिमान साहा ने 43 गेंदों का सहारा लेते हुए 81 रन बनाए. उनकी इस पारी में 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. अपनी इस पारी के बाद साहा ने दिग्गज सुरेश रैना और चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे को पछाड़ एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 227 रन बोर्ड पर लगाए थे. इसमें ओपनिंग पर बल्लेबाज़ी करने आए ऋद्धिमान साहा ने पॉवरप्ले में ही अर्धशतक पूरा कर लिया था. साहा ने आईपीएल इतिहास में दूसरी बार ऐसा किया कि जब उन्होंने पॉवरप्ले में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया हो. आईपीएल में दूसरी बार करने के बाद ऋद्धिमान साहा ने सुरेश रैना और अजिंक्य रहाणे को पीछे छोड़ दिया.
आईपीएल पॉवरप्ले में सबसे ज़्यादा अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज़
ऋद्धिमान साहा पॉवर प्ले में दो बार अर्धशतक लगा चुके हैं. केएल राहुल भी इस लिस्ट में दो अर्धशतकों के साथ शामिल हैं. इसके अलावा सुरेश रैना और अजिंक्य रहाणे आईपीएल पॉवरप्ले में 1-1 अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं, ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल और सनी सोहेल ने भी 1-1 बार यह कारनामा किया है.
अब तक आईपीएल 2023 में ऐसा रहा ऋद्धिमाना साहा का प्रदर्शन
साहा आईपीएल 2023 में 11 मैच खेल चुके हैं, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 27.30 की औसत और 137.19 के स्ट्राइक रेट से 273 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है. वहीं साहा अब तक 35 चौके और 7 छक्के लगा चुके हैं.
इसके अलावा साहा के ओवरऑल आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 155 मैच खेले हैं. इन मैचों की 130 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 25.47 की औसत और 128.76 के स्ट्राइक रेट से 2700 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 1 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें...
Watch: क्यों अब्दुल समद ने उमरान मलिक को कहा पागल? इस वीडियो में मिलेगा जवाब