IPL 2023: मोहम्मद शमी का छलका दर्द, कहा- गुजरात में मेरी पसंद का खाना नहीं मिलता...
Mohammed Shami: गुजरात और हैदराबाद के बीच खेले गए मैच के बाद रवि शास्त्री ने मोहम्मद शमी से उनकी डाइट को लेकर सवाल किया, जिसका उन्होंने बड़ा दिलचस्प जवाब दिया.
IPL 2023, Mohammed Shami: गुजरात टाइटंस IPL 2023 के प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बनी. गुजरात ने 15 मई, सोमवार को हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में 34 रनों से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का किया. इस मैच में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया. उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इस शानदार प्रदर्शन के बाद तेज़ गेंदबाज़ से उनके डाइट प्लान को लेकर सवाल किया गया, जिसका उन्होंने बड़ा ही अनोखा जवाब दिया.
भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने गुजरात के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी से हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद बाद सवाल किया. रवि शास्त्री ने सवाल करते हुए पूछा, “मुझे बताइए कि आप क्या खाना खाते हैं? आप और मज़बूत हो रहे हैं. डेढ़ महीने हो गए हैं, तापमान बढ़ रहा है लेकिन आप और तेज रफ्तार से दौड़ रहे हैं.
इस पर शमी ने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया, जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया. तेज़ गेंदबाज़ ने कहा, “गुजरात में हूं मेरा खाना नहीं मिलेगा. लेकिन गुजराती खाने का आनंद ले रहा हूं.” जवाब देते हुए शमी के चेहरे पर मुस्कान थी. गेंदबाज़ यह जवाब सुन रवि शास्त्री भी हंसने लगे थे.
मैच के बाद शमी ने की मोहित शर्मा की तारीफ
मैच बाद शमी ने कहा, “मैं अपनी ताकत पर फोक्स कर रहा था और इसे टाइट रखने की कोशिश कर रहा था. मैं हमेशा अच्छे एरिया में गेंदबाज़ी करने की कोशिश करता हूं. दिल्ली के खिलाफ मैच की तरह, गेंद मूव हो रही थी. बीच के ओवरों में मोहित शर्मा जैसा तेज़ गेंदबाज़ होना बहुत अच्छा है जो विविधताओं का चतुराई से उपयोग करता है.”
अपने नाम किया पर्पल कैप
हैदराबाद के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी कर चार विकेट चटकाने वाले मोहम्मद शमी ने पर्पल अपने सिर सजा लिया है. शमी अब तक 13 मैचों में 16.70 की औसत से 23 विकेट चटका चुके हैं. इस मामले में उनके ही टीम के ही स्पिनर राशिद खान भी 23 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें...
Watch: मुंबई इंडियंस के नेहाल वढेरा को मिली ऐसी सख्त सजा, एयरपोर्ट पर बांधने पड़े पैड