IPL 2023: पांड्या-नेहरा की बॉन्डिंग के साथ कर्स्टन का अनुभव, पढ़ें गुजरात के फाइनल में पहुंचने के पीछे किसकी रही बड़ी भूमिका
CSK vs GT Final IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरे सीजन के फाइनल में जगह बनाई. गुजरात की सफलता के पीछे कोचिंग स्टाफ की अहम भूमिका है.
IPL 2023 Final Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस ने इतिहास रच दिया. उसने आईपीएल के लगातार दूसरे सीजन के फाइनल में जगह बनाई. गुजरात ने दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराया. गुजरात ने पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन किया. टीम का ओवर ऑल परफॉर्मेंस बाकी टीमों के मुकाबले बेहतर रहा. टीम के लिए शुभमन गिल ने तीन शतक लगाए. गुजरात की सक्सेस में कोचिंग स्टाफ की अहम भूमिका रही. इसमें आशीष नेहरा और गैरी कर्स्टन का नाम टॉप पर आएगा.
आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप गुजरात के बल्लेबाज शुभमन गिल के पास हैं. उन्होंने 16 मैचों में 851 रन बनाए हैं. शुभमन टैलेंटेड प्लेयर हैं. लेकिन उनको इस सीजन में बैटिंग कोच गैरी कर्स्टन से काफी मदद मिली. इस सीजन की पर्पल कैप फिलहाल मोहम्मद शमी के पास है. शमी ने 28 विकेट झटके हैं. वहीं राशिद खान ने 27 विकेट लिए हैं. जबकि मोहित शर्मा ने 24 विकेट लिए हैं. गुजरात के तीन गेंदबाज इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप तीन में रहे हैं. इसमें नेहरा की अहम भूमिका कही जा सकती है. नेहरा अनुभवी गेंदबाज रहे हैं और अब टीम के कोच हैं.
गुजरात का बैटिंग लाइप, बॉलिंग अटैक और फील्डिंग को लेकर बनी रणनीति में नेहरा और कर्स्टन की अहम भूमिका रही है. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या की नेहरा के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है, जो कि मैदान के बाहर दिखाई देती है. ये दोनों मैच के पहले और मैच के दौरान चर्चा करते हुए दिखाई देते हैं. जब कप्तान और कोच के रिश्ते अच्छे हों तो इसका टीम के ओवर ऑल परफॉर्मेंस पर पॉजिटिव असर देखने को मिलता है. गुजरात को इसका भी फायदा मिला. गुजरात को कर्स्टन के अनुभव भी काफी फायदा मिला. लिहाजा गुजरात के फाइनल तक पहुंचने में खिलाड़ियों के साथ कोचिंग स्टाफ की भी अहम भूमिका रही.
यह भी पढ़ें : Prithvi Shaw: पहली बार गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया के साथ नजर आए पृथ्वी शॉ, IIFA अवॉर्ड शो में की शिरकत