IPL 2023: मुझे अभी भी याद है कि वह हमें मैदान के अंदर नहीं जाने देते थे, अपने होम ग्राउंड खेलने पहुंचे साईं सुदर्शन ने सुनाया यह किस्सा
GT vs CSK: गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा साईं सुदर्शन पहली बार आईपीएल में अपने होम ग्राउंड चेपॉक में खेलने उतरेंगे. इस सीजन सुदर्शन ने अब तक 6 पारियों में 223 रन बनाए हैं.
![IPL 2023: मुझे अभी भी याद है कि वह हमें मैदान के अंदर नहीं जाने देते थे, अपने होम ग्राउंड खेलने पहुंचे साईं सुदर्शन ने सुनाया यह किस्सा IPL 2023 Gujarat Titans Sai Sudharsan spoke about his memories of playing at Chepauk IPL 2023: मुझे अभी भी याद है कि वह हमें मैदान के अंदर नहीं जाने देते थे, अपने होम ग्राउंड खेलने पहुंचे साईं सुदर्शन ने सुनाया यह किस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/23/02fe50d3f85d455db394e8a3c677e64a1684831247173582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, IPL 2023 Qualifier 1: गुजरात टाइटंस टीम के लिए इस सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन को पहली बार आईपीएल में अपने होम ग्राउंड पर मुकाबला खेलने का मौका मिल सकता है. गुजरात और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाने वाला क्वालीफायर 1 मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. साई सुदर्शन का जन्म तमिलनाडु में हुआ था और वह चेन्नई की टीम के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं.
चेपॉक स्टेडियम खेलने पहुंचे साई सुदर्शन ने मैदान से जुड़ी अपनी यादों को भी साझा किया है. गुजरात टीम की तरफ से जारी किए गए सुदर्शन के एक वीडियो में उन्होंने बताया कि कैसे अंडर-10 और अंडर-12 के दिनों में उन्होंने मैदान के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया था.
सुदर्शन ने कहा कि चेपॉक हमेशा मेरे दिल के बेहद करीब रहने वाला है. मैं यहां पर अंडर-10 और 12 के दिनों से खेलने आ रहा है. मुझे अभी भी याद है कि अंडर-10 और 12 के कैंपस के दिनों में वह हमें मैदान के अंदर नहीं जाने देते थे. लेकिन ऑफिस एरिया और नेट्स के पास थोड़ी जगह है जहां से आप मैदान के अंदर जा सकते हैं और मैं वहां से धीरे अंदर चला जाता हूं.
“Chepauk is close to my heart”
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 23, 2023
It’s a special matchday for our Chennai-born youngster, watch this exclusive 🎥 to find out what he says on this occasion! 💙@sais_1509 | #PhariAavaDe | #TATAIPL Playoffs 2023 pic.twitter.com/QLMFOLpD02
चेपॉक में खेलना मेरे लिए एक भावुक पल होगा
साई सुदर्शन ने चेपॉक में पहली बार खेलने को लेकर कहा कि चेपॉक से कई यादें मेरे जीवन में जुड़ी हुई हैं. ईमानदारी से कहूं तो मेरा पहला टी20 गेम और उसने मुझे बहुत कुछ सिखाया. यह एक काफी स्पेशल फीलिंग होगी. यदि मुझे चेपॉक पर खेलने का मौका मिलता है. मेरा परिवार वहां पर मौजूद होगा. जो लोग मुझे सपोर्ट करते हैं वह स्टेडियम में मौजूद होंगे. यह मेरे लिए एक स्पेशल और भावुक पल होने वाला है.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: धोनी की कप्तानी के मुरीद हैं बेन स्टोक्स, सीएसके के साथ खेलने पर खोला दिल का राज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)