Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, IPL 2023 Qualifier 1: गुजरात टाइटंस टीम के लिए इस सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन को पहली बार आईपीएल में अपने होम ग्राउंड पर मुकाबला खेलने का मौका मिल सकता है. गुजरात और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाने वाला क्वालीफायर 1 मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. साई सुदर्शन का जन्म तमिलनाडु में हुआ था और वह चेन्नई की टीम के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं.


चेपॉक स्टेडियम खेलने पहुंचे साई सुदर्शन ने मैदान से जुड़ी अपनी यादों को भी साझा किया है. गुजरात टीम की तरफ से जारी किए गए सुदर्शन के एक वीडियो में उन्होंने बताया कि कैसे अंडर-10 और अंडर-12 के दिनों में उन्होंने मैदान के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया था.


सुदर्शन ने कहा कि चेपॉक हमेशा मेरे दिल के बेहद करीब रहने वाला है. मैं यहां पर अंडर-10 और 12 के दिनों से खेलने आ रहा है. मुझे अभी भी याद है कि अंडर-10 और 12 के कैंपस के दिनों में वह हमें मैदान के अंदर नहीं जाने देते थे. लेकिन ऑफिस एरिया और नेट्स के पास थोड़ी जगह है जहां से आप मैदान के अंदर जा सकते हैं और मैं वहां से धीरे अंदर चला जाता हूं.






चेपॉक में खेलना मेरे लिए एक भावुक पल होगा


साई सुदर्शन ने चेपॉक में पहली बार खेलने को लेकर कहा कि चेपॉक से कई यादें मेरे जीवन में जुड़ी हुई हैं. ईमानदारी से कहूं तो मेरा पहला टी20 गेम और उसने मुझे बहुत कुछ सिखाया. यह एक काफी स्पेशल फीलिंग होगी. यदि मुझे चेपॉक पर खेलने का मौका मिलता है. मेरा परिवार वहां पर मौजूद होगा. जो लोग मुझे सपोर्ट करते हैं वह स्टेडियम में मौजूद होंगे. यह मेरे लिए एक स्पेशल और भावुक पल होने वाला है.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: धोनी की कप्तानी के मुरीद हैं बेन स्टोक्स, सीएसके के साथ खेलने पर खोला दिल का राज