Watch: राशिद खान ने युजवेंद्र चहल के 'सिग्नेचर स्टाइल' को किया कॉपी, देखें फैंस ने क्या दिया रिएक्शन
Rashid Khan: राशिद खान ने IPL 2023 के बीच राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल का स्टाइल कॉपी किया. राशिद का यह अंदाज़ खूब वायरल हो रहा है.
Rashid Khan Copy Yuzvendra Chahal: आईपीएल 2023 अपने अंत की ओर से बढ़ रहा है. टूर्नामेंट में अब तक 47 लीग मुकाबले खेले जा चुके हैं. गुजरात टाइटंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर मौजूद है. टीम 9 में से 6 मैच जीत चुकी है. इसी बीच टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो युजवेंद्र चहल का स्टाइल कॉपी करते हुए दिख रहे हैं.
राशिद खान का यह वीडियो गुजरात टाइटंस के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि राशिद खान पूल के पास बैठे हुए दिख रहे हैं और वो चहल का स्टाइल कॉपी कर रहे हैं. इसके साथ वो वीडियो में कहते हुए भी दिख रहे हैं, “अब मैं चहल हूं.” इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन मे लिखा गया, “टाउन में एक नया पोज़ करने वाले आ गया है.” इसके अलावा कैप्शन में चहल को टैग करके पूछा गया, “चहल भाई, कैसा लगा?”
We've got a new poser in town 😍@yuzi_chahal bhai, kaisa laga? 😁#RRvGT #AavaDe pic.twitter.com/EweCia1yz0
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 5, 2023
फैंस जमकर लुटा रहे प्यार, चहल ने किया रिप्लाई
फैंस राशिद खान के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो को हज़ारों लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, तमाम फैंस कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इसमें युजवेंद्र चहल अव्वल नंबर पर मौजूद है. चहल ने कमेंट करते हुए लिखा, “हा हा भाई जान मस्त एक नंबर.” इसके अलावा फैंस ने कई तरह के कमेंट किए.
Haha bhai jaan mast ek no.1 😂😂💗💙
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) May 5, 2023
Challenge for @rashidkhan_19 Make pose like raju of Hera pheri 👍
— Siddhesh Salunke (@Sidd_hesh6360) May 5, 2023
Chahal's trade mark pose😂😂
— Mr. Mk (@mister__mk) May 5, 2023
अब तक आईपीएल 2023 में ऐसा रहा राशिद खान का प्रदर्शन
राशिद खान अब तक टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. अब तक खेली गए 9 मैचों में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 20.53 की औसत से 15 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.56 की रही है. हालांकि, अभी तक राशिद के बल्ले से कोई शानदार परफॉर्मेंस देखने को नहीं मिली है. बता दें कि गुजरात टाइटंस अपना अगला मैच आज (5 मई) राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी.
ये भी पढ़ें...