Rashid Khan No.1 T20I Bowler: आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. वहीं इससे पहले पिछली बार की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस को अपने अभियान के शुरुआत से पहले बड़ी खुशखबरी मिली है. दरअसल, टीम के स्टार गेंदबाज राशिद खान टी20 इंटरनेशनल बॉलिंग रैकिंग में लंबी छलांग लगाते हुए पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने वनिंदु हसरंगा को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया है.


आईपीएल से पहले राशिद बने नंबर 1 गेंदबाज
इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआत से पहले गुजरात टाइटंस के स्टार खिलाड़ी राशिद खान आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बॉलिंग रैकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. एमआरएफ द्वारा बुधवार को जारी हुए आईसीसी लेटेस्ट रैकिंग में राशिद को यह फायदा हुआ है. राशिद ने श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर वनिंदु हसरंगा को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया है. इससे पहले भी साल 2018 में राशिद ने नंबर वन गेंदबाज बनने का ताज पहना था.


आईपीएल में मचाएंगे गेंद से तहलका
आईपीएल शुरू होने से ठीक दो दिन पहले राशिद खान नंबर वन टी20 गेंदबाज बने हैं. ऐसे में वह अपनी गेंद का जादू आईपीएल के 16वें सीजन में भी दिखाते हुए नजर आएंगे. आईपीएल पिछले साल गुजरात टाइटंस के साथ रहते हुए आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. वहीं उनके आईपीएल करियर को देखें तो उन्होंने अबतक इस ग्रैंड लीग में कुल 92 मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 6.38 की बेहतरीन इकॉनमी से 112 विकेट अपने नाम किए हैं.


आपको बता दें कि आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ऐतिहासिक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 31 मार्च को होने वाला है. इस मैच में राशिद अपनी गेंदों से सीएसके को परेशान करते हुए नजर आएंगे. राशिद गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं. उन्होंने पिछले साल तेज बैटिंग कई टीमों को यह बता दिया था कि उन्हें सिर्फ एक गेंदबाज ही नहीं समझा जाए.


यह भी पढ़ें:


World Cup 2023: भारत में नहीं बल्कि बांग्लादेश में विश्व कप के मैच खेल सकता है पाकिस्तान, ICC बना रहा है प्लान