Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का सीजन 31 मार्च से शुरू होगा, जिसमें पहला मुकाबला गतविजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले गुजरात के लिए जो एक बुरी खबर सामने आई है वो यह है कि टीम के मैच विनर खिलाड़ी डेविड मिलर शुरुआती कुछ मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पायेंगे, जिसको लेकर फ्रेंचाइजी ने काफी निराशा भी व्यक्त की है.
दरअसल, साउथ अफ्रीकी टीम को नीदरलैंड्स के खिलाफ 2 वनडे मैच खेलने हैं जो वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा भी हैं. यह दोनों ही मुकाबले 31 मार्च और 2 अप्रैल को खेले जायेंगे ऐसे में डेविड मिलर इसके बाद ही गुजरात टाइटंस की टीम के साथ जुड़ पायेंगे. साउथ अफ्रीकी टीम के लिए भारत में इस साल खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में सीधे क्वालीफाई करने के लिए इन दोनों ही मुकाबलों को जीतना बेहद जरूरी है.
डेविड मिलर ने प्रेस वार्ता के दौरान इस बात का खुलासा किया कि उनकी फ्रेंचाइजी ने उनके शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेल पाने पर निराशा व्यक्त की है. मिलर ने कहा कि अहमदाबाद में खेलना हमेशा एक बड़ी बात रही है और वह भी चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में. मैं इस मैच में ना खेल पाने से थोड़ा निराशा जरूर हूं, लेकिन इस वनडे सीरीज का महत्व देखते हुए मुझे इसमें हिस्सा लेने का फैसला लेना पड़ा. इससे मैं सिर्फ एक मुकाबला ही नहीं खेल पाऊंगा.
एडन मार्करम और अन्य अहम खिलाड़ी भी रह सकते हैं बाहर
इस वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीकी टीम के अन्य अहम खिलाड़ी भी आईपीएल के शुरुआती कुछ मुकाबलों में हिस्सा लेते हुए शायद ना दिखाई दें. इसमें सबसे पहला नाम सनराइजर्स हैदराबाद टीम के नए कप्तान एडिन मार्करम का शामिल है, इसके अलावा मार्को यान्सिन और हेनरिक क्लासें का नाम भी देखने को मिल सकता है. हालांकि अभी तक नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफ्रीकी टीम का एलान नहीं हुआ है, लेकिन इन खिलाड़ियों के नाम शामिल होने की पूरी उम्मीद है.
यह भी पढ़ें...