IPL 2023 Qualifier 2 Gujarat Titans vs Mumbai Indians: आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है. यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी. मुकाबले का आयोजन अहमदाबाद में होना है. लेकिन मैच से ठीक पहले यहां बारिश शुरू हो गई. इस वजह से टॉस में देरी हुई. अगर यह मैच बारिश की वजह से कैंसिल होता है तो फाइनल में किसे जगह मिलेगी? यह सवाल सभी के मन में होगा. अगर यह मैच बारिश की वजह से रद्द होता तो गुजरात बिना खेले ही फाइनल में पहुंच जाती. प्लेऑफ में मुकाबलों में सुपर ओवर का भी नियम है. 


आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल में गुजरात की टीम टॉप पर थी. उसने 20 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में जगह बना ली थी. गुजरात इस सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम भी थी. वहीं मुंबई की टीम चौथे स्थान पर रही थी. मुंबई के पास 16 पॉइंट्स थे. वहीं उसका नेट रन रेट भी माइनस में था. लिहाजा अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो गुजरात बिना खेले ही फाइनल में पहुंच जाएगी, क्यों कि आईपीएल के प्लेऑफ में रिजर्व डे का नियम लागू नहीं होता है. 


क्वालीफायर के मुकाबलों में सुपर ओवर का नियम है. अगर मैच टाई रहता है या कोई नतीजा नहीं निकलता है तो सुपर ओवर किया जा सकता है. सुपर ओवर जीतने वाली टीम फाइनल में जगह बनाएगी. अगर सुपर ओवर नहीं हो सकता है तो जो टीम लीग मुकाबलों के अंत में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी. उसको फाइनल में जगह मिलेगी.   


बता दें कि गुजरात को पहले क्वालीफायर में चेन्नई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. चेन्नई फाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं गुजरात अब दूसरे क्वालीफायर में मुंबई के खिलाफ मैदान में होगी. मुंबई ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था. लखनऊ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर और मुंबई चौथे नंबर पर रही थी. 




 


यह भी पढ़ें : IPL 2023: केएल राहुल का 4 साल की बच्ची ने जीत दिल, स्टार खिलाड़ी ने भेजी ऑटोग्राफ वाली जर्सी