IPL 2023: हरभजन सिंह ने बताया कौनसी 4 टीमें पहुचेंगी प्लेऑफ में, पिछले सीजन फाइनल खेलने वाली टीम को नहीं किया शामिल
Indian Premier League: आईपीएल के 16वें सीजन में अब टॉप-4 की जंग काफी रोमांचक देखने को मिल रही है. हरभजन सिंह के अनुसार राजस्थान और लखनऊ प्लेऑफ में इस बार जगह नहीं बना पायेंगी.
![IPL 2023: हरभजन सिंह ने बताया कौनसी 4 टीमें पहुचेंगी प्लेऑफ में, पिछले सीजन फाइनल खेलने वाली टीम को नहीं किया शामिल IPL 2023: Harbhajan Singh Named 4 Teams That Will Qualify For The Playoffs know details IPL 2023: हरभजन सिंह ने बताया कौनसी 4 टीमें पहुचेंगी प्लेऑफ में, पिछले सीजन फाइनल खेलने वाली टीम को नहीं किया शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/05/87f90199cfff7fe62db0a03b541733e91683296311214582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Premier League 2023: आईपीएल का 16वां सीजन अब अपने रोमांचक दौर में पहुंच रहा है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सभी टीमों के बीच में काफी रोमांचक जंग देखने को मिलेगी. अभी तक किसी भी टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है. इस समय सभी 10 टीमें प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं. गतविजेता गुजरात टाइटंस 12 अंकों के साथ एक बार फिर प्लेऑफ में जगह पक्की करने के बेहद करीब पहुंच चुकी है. इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भी बताया कि उनके अनुसार कौन सी 4 टीमें प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं.
हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बात करते हुए कहा कि जहां तक मुझे लगता है कि एक तो आपकी गुजरात टाइटंस जरूर प्लेऑफ में पहुंचेगी. दूसरी जो टीम है वहां पर चेन्नई सुपर किंग्स जरूर रहेगी. तीसरी टीम मुंबई इंडियंस. अभी वो बहुत पीछे है पर मेरी अपनी सोच है कि वो वहां पर रहेगी. आखिरी टीम आरसीबी होगी जो मुझे लगता टॉप-4 में जगह बनाएगी.
राजस्थान रॉयल्स को अपनी टॉप-4 टीमों में शामिल ना करने पर हरभजन ने कहा कि राजस्थान मुझे लगता है वहां रहेगी. लेकिन आखिर में कोई नाम कोई उनसे आगे निकल जाएगा. मुझे लगता है वह टीम मुंबई इंडियंस होगी. बता दें पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल में जगह बनाई थी.
मुंबई इंडियंस इस समय छठे नंबर पर
आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस इस सीजन अभी पॉइंट्स टेबल पर छठे स्थान पर है. मुंबई ने अब तक 9 मैच खेले हैं और 5 में जीत दर्ज की है. टीम को यदि प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का करना है तो उन्हें बाकी बचे अपने 5 मुकाबलों में काफी बेहतर खेल दिखाना होगा. मुंबई को अपना अगला मुकाबला चेन्नई के खिलाफ खेलना जो उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है.
यह भी पढ़ें...
Watch: राशिद खान ने युजवेंद्र चहल के 'सिग्नेचर स्टाइल' को किया कॉपी, देखें फैंस ने क्या दिया रिएक्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)