Hardik vs Krunal: आज पापा को गर्व होगा...., टॉस के दौरान भावुक हुए हार्दिक, बोले- आज एक पांड्या जरूर जीतेगा
मुकाबले से पहले टॉस के दौरान गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या भावुक नजर आए. उन्होंने कहा कि आज पापा को गर्व होगा. मैच में एक पांड्या जरूर जीतेगा.
![Hardik vs Krunal: आज पापा को गर्व होगा...., टॉस के दौरान भावुक हुए हार्दिक, बोले- आज एक पांड्या जरूर जीतेगा IPL 2023 Hardik Pandya Krunal Pandya Captaining Each Other First time in IPL GT vs LSG Hardik Said Emotional Day Hardik vs Krunal: आज पापा को गर्व होगा...., टॉस के दौरान भावुक हुए हार्दिक, बोले- आज एक पांड्या जरूर जीतेगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/07/20fe2f8d774a2a30f3774cc218c2e3741683454853357430_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hardik vs Krunal, IPL 2023, Hardik Pandya, Krunal Pandya, GT vs LSG: आईपीएल में आज दो मुकाबले देखने को मिलने जा रहे हैं. पहले मैच में गुजरात टाइटंस का सामाना लखनऊ सुपर जायंट्स से हो रहा है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या आमने-सामने हैं. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब दो भाई भिड़ रहे हों. LSG के नियमित कप्तान केएल राहुल चोट के कारण 16वें सीजन से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह क्रुणाल को फ्रेंचाइजी की कप्तानी सौंपी गई है.
भावुक हुए हार्दिक
मुकाबले से पहले टॉस के दौरान गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या भावुक नजर आए. उन्होंने कहा कि आज पापा को गर्व होगा. मैच में एक पांड्या जरूर जीतेगा. हार्दिक ने कहा, "अगर मैं टॉस जीतता तो बल्लेबाजी ही करता. जो चाहता था वह मुझे मिल गया. यह एक भावुक दिन है, हमारे पापा को गर्व होगा. यह पहली बार हो रहा है, इसलिए हमारे परिवार को गर्व है. एक पांड्या आज जरूर जीतेगा. यह खुद को अभिव्यक्त करने और परिणाम के बारे में चिंता न करने के बारे में है. असफलता का डर मन में घर कर सकता है, लेकिन हमें अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है. हमें मजबूरी में एक बदलाव करना पड़ा है. लिटिल की जगह अल्जारी को प्लेइंग 11 में जगह मिली है."
Hardik Pandya said "Our father would definitely be proud, it's an emotional moment for my family".
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 7, 2023
First time in IPL two brothers are captaining each other. pic.twitter.com/i7D5xPvGEk
टेबल टॉपर है गुजरात
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन रहा है. टीम 10 में से 7 मुकाबले जीतकर टेबल टॉपर बनी हुई है. उनका नेट रन रेट +0.752 है. गत चैंपियन गुजरात जल्द ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकती है. हालांकि हार्दिक की कोशिश टॉप-2 में जगह पक्की करने पर होगी. ऐसे में ग्रुप स्टेज में टीम को एक अतिरिक्त मौका मिल सकता है. वहीं लखनऊ ने अब तक 10 में से 5 मैच जीते हैं और टीम अंक तालिका में तीसरे पायदान पर मौजूद है.
ये भी पढ़ें:
GT vs LSG: आईपीएल में पहली बार टॉस के लिए आमने-सामने आए दो भाई, दोनों को जो चाहिए था वो मिला भी
IPL 2023: रोहित शर्मा को मिला नया नाम, फ्लॉप परफॉर्मेंस पर कमेंटेटर ने पुकारा 'नो हिट शर्मा'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)