Indian Premier League 2023: गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 9 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की. इस जीत के साथ गुजरात ने प्लेऑफ की अपनी जगह को पक्का करने की तरफ भी कदम बढ़ा दिए हैं. राजस्थान ने इस मैच में गुजरात को 119 रनों का लक्ष्य दिया था. इसे गुजरात ने 1 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 13.5 ओवरों में हासिल करते हुए बड़ी जीत दर्ज की.


गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या इस जीत के बाद बेहद खुश नजर आए. हार्दिक ने मैच के बाद जीत को लेकर कहा कि मैने राशिद को नूर के साथ गेंदबाजी संभालने की पूरी छूट दी हुई है. राशिद से बेहतर नूर को कोई नहीं समझ सकता. यहां तक कि मैं भी नहीं. मैं सिर्फ उन्हें कुछ सलाह दे सकता हूं. उनका आत्मविश्वास काफी अच्छा है और उन्हें पता है कि क्या चाहिए. मुझे लगता है रिद्धिमान साहा हमारे लिए सबसे अच्छे विकेटकीपर हैं. राशिद और नूर की गेंदों पर विकेटकीपिंग करना बिल्कुल भी आसान नहीं है.


हार्दिक ने आगे कहा कि हम काफी रिलेक्स हैं और आशीष नेहरा के साथ चर्चा हुई कि कब हमें किस तरह से खेलना है. मुझसे पिछले मैच में कुछ गलतियां हो गईं थी. आज मेरा आधा काम शुभमन ने पहले ही कर दिया था. मुझे अपनी गलतियों को कबूल करने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है.






गुजरात के लिए अब प्लेऑफ की राह हुई आसान


पिछले सीजन में खिताब को अपने नाम करने के बाद इस सीजन भी गुजरात की टीम से अब तक शानदार खेल देखने को मिला है. टीम की तरफ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी सभी विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन दिखा है. गुजरात ने अब 10 मैचों में से 7 में जीत हासिल करने के साथ प्लेऑफ में भी अपनी जगह को पक्का करने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं.


 


यह भी पढ़ें...


WTC Final: पंत, राहुल से बुमराह तक, लंबी है चोटिल खिलाड़ियों की फेहरिस्त, फाइनल से पहले टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें