IPL 2023 Auction: आईपीएल के 16वें सीजन में कुछ ऐसे खिलाड़ी खेल रहे हैं, जिन्हें उनकी टीमों ने उनपर करोड़ों रुपया खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया है, लेकिन आईपीएल में वह वैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, जिस प्रदर्शन की बदौलत आईपीएक की फ्रेंचाइजियों ने उनपर इतने पैसे लुटाए थे. आइए हम आपको ऐसे खिड़ालियों के बारे में बताते हैं.
सिकंदर रजा - जिम्बॉव्बे
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम जिम्बॉव्बे के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा का नाम आता है. इस खिलाड़ी ने पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप में कई मैचों में दमदार प्रदर्शन करके अपनी टीम को जीत दिलाई थी. इसके अलावा भी सिकंदर रजा ने दुनियाभर में खेली जाने वाली कई टी-20 लीग में बढ़िया प्रदर्शन किया है. इस वजह से पंजाब किंग्स ने उन्हें 50 लाख रुपये का बेस प्राइज देकर अपनी टीम में शामिल किया है, लेकिन वह अभी तक पंजाब के लिए एक भी अच्छी परफॉर्मेंस नहीं कर पाए हैं.
सिकंदर रजा ने पंजाब किंग्स के लिए अभी तक कुल 3 मैच खेले हैं, जिनमें 7.33 ती औसत और 104.76 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 22 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने अब तक सिर्फ एक विकेट हासिल किया है. इस दौरान उनकी इकोनॉमी भी 9.80 की रही है.
हैरी ब्रूक - सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के हैरी ब्रूक का हाल भी ऐसा ही है. हैरी ब्रूक को इंग्लैंड ने काफी हाइलाइट किया है. इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेजोड़ प्रदर्शन किया है. इस वजह से सनराइजर्स हैदराबाद ने इस खिलाड़ी को 13.25 करोड़ रूपए देकर अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन वो अभी तक 3 मैचों में सिर्फ 9.67 की औसत और 74.36 की स्ट्राइक रेट से मात्र 29 रन बना पाए हैं.
कैमरन ग्रीन - मुंबई इंडियंस
ऑस्ट्रेलिया के इस युवा खिलाड़ी की लाजवाब प्रतिभा और फॉर्म को देखकर मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन इस खिलाड़ी ने भी अभी तक सिर्फ 8.50 की औसत और 113.33 की स्ट्राइक रेट से मात्र 17 रन बनाए हैं. वहीं, गेंदबाजी में मात्र 1 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं.
ऐसे में इन तीन खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम को अभी तक काफी निराश किया है. वहीं, फ्रेंचाइजियों के द्वारा लगाया गया इतना बड़ा दांव अभी तक तो किसी काम नहीं आ रहा है. अब देखना होगा कि आने वाले टाइम में ये महंगे खिलाड़ी अपना जलवा दिखा पाते हैं या नहीं.