IPL 2023, Non Striker Run Out Row: 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच मैं रोमांच अपने चरम पर था. यह आईपीएल 2023 के अब तक खेले गए सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक रहा. लखनऊ सुपर जायंट्स ने मैच की अंतिम गेंद पर जीत दर्ज की. मैच की चर्चा का विषय सबसे ज्यादा हर्षल पटेल का रवि बिश्नोई को नॉन स्ट्राइकर छोर पर रन आउट नहीं करना रहा. अगर हर्षल लखनऊ के खिलाड़ी बिश्नोई को रन आउट कर देते तो मैच अंतिम गेंद पर तक नहीं जाता. इस मैच ने नॉन स्ट्राइकर रन आउट की बहस को फिर हवा दे दी. सीनियर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने पूछा, क्या अब भी किसी को नॉन स्ट्राइक पर रन आउट करना गलत लगता है. वहीं बेन स्टोक्स ने इस मुद्दे पर बेन स्टोक्स ने 'नो कंट्रोवर्सी' आइडिया दिया.  


हर्षा भोगले ने पूछा सवाल


बहुत से ऐसे लोग हैं जो मानते हैं कि नॉन स्ट्राइकर को रन आउट करने से पहले चेतावनी दी जानी चाहिए. क्योंकि खिलाड़ी रन लेने के लिए जल्दी क्रीज छोड़ रहा है. हर्षल-बिश्नोई घटना ने हर्षा भोगले को यह पूछने के लिए प्रेरित किया क्या ऐसे लोग हैं जो अभी भी यह मानते हैं कि नॉन स्ट्राइकर रन आउट नहीं करना चाहिए. वरिष्ठ कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट कर लिखा, 'बिश्नोई बहुत जल्दी अपनी क्रीज छोड़कर आगे निकल रहे थे. क्या कोई अब भी ऐसे नासमझ लोग हैं जो कह रहे हैं कि आपको नॉन स्ट्राइकर को रन आउट नहीं करना चाहिए'.



स्टोक्स ने दिया रिस्पॉन्स


हर्षा के इस ट्वीट पर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने रिस्पॉन्स दिया. उन्होंने इस मुद्दे पर सबसे अलग राय दी. स्टोक्स ने ट्वीट कर लिखा, हर्षा के क्या विचार हैं. उन्होंने लिखा, 'यह अंपायर के विवेक पर निर्भर करता है. अगर कोई खिलाड़ी अनुचित लाभ लेने के लिए क्रीज छोड़कर आगे जाता है तो 6 रन की पेनल्टी लगानी चाहिए. जो बिना किसी विवाद के बल्लेबाजों को ऐसा करने से रोकेंगे'. 



ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच


लखनऊ सुपर जायंट्स को मैच जीतने के लिए अंतिम ओवर में 5 रन की दरकार थी. आरसीबी की तरफ से पारी का आखिरी ओवर हर्षल पटेल फेंकने आए. उनके सामने थे जयदेव उनादकट. हर्षल की पहली गेंद पर उनादकट ने एक रन लिया. जबकि अगली गेंद पर हर्षल ने मार्क वुड को आउट कर दिया. तीसरी गेंद पर रवि बिश्वनोई 2 रन लेने में सफल रहे. इसके बाद चौथी गेंद पर भी बिश्वनोई ने एक रन लिया. पांचवीं गेंद पर हर्षल ने उनादकट को आउट कर दिया. आखिरी गेंद पर आवेश खान हर्षल पटेल के आगे थे. ओवर की अंतिम गेंद आवेश के बल्ले पर नहीं आई. लेकिन उन्होंने दौड़ कर लेग-बाई के रूप में आखिरी रन पूरा कर लिया. जिसके चलते लखनऊ को मैच में अप्रत्याशित जीत मिली. 


यह भी पढ़ें:


IPL 2023: लखनऊ की जीत के बाद आपा खो बैठे गौतम गंभीर, वायरल हुआ LSG के मेंटोर का रिएक्शन, देखें Video