Harshal Patel: आज आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 226 रनों का स्कोर बनाया है. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 227 रनों का लक्ष्य है. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फैफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का 20वां ओवर हर्षल पटेल डालने आए, लेकिन वह ओवर की महज 2 गेंद डाल सके.


हर्षल पटेल को अंपायर ने गेंदबाजी करने से रोका


दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 20वें ओवर में हर्षल पटेल ने 2 बीमर डाली. जिसके बाद अंपायर ने हर्षल पटेल को गेंदबाजी से हटा दिया. हर्षल पटेल की जगह ग्लेन मैक्सवेल ओवर को पूरा करने आए. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने आखिरी ओवर में 16 रन बटोरे. हर्षल पटेल 20वें ओवर में महज 2 गेंद फेंक सके. जिसके बाद अंपायर ने आरसीबी के गेंदबाज को हटाने का फैसला किया. बहरहाल, इसके बाद हर्षल पटेल की जगह ग्लेन मैक्सवेल ओवर करने आए. इस मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनर ड्वेन कॉन्वे ने सबसे ज्यादा 45 गेंदों पर 83 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के जड़े.


ऐसा रहा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों का हाल


वहीं, शिवम दुबे ने 27 गेंदों पर 52 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके 5 छक्के जड़े.  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद सिराज के अलावा वायने पर्नेल, विजयकुमार वयशक, ग्लेन मैक्सवेल, वनेंदू हसरंगा और हर्षल पटेल को 1-1 कामयाबी मिली. इससे पहले  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फैफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था.


ये भी पढ़ें-


RCB vs CSK 1st Innings Highlights: डेवोन कॉनवे और शिवम दुबे के आगे बेबस नजर आए बैंगलोर के गेंदबाज, CSK ने RCB को दिया 227 का लक्ष्य


Maldives में राहुल द्रविड़ की हॉलीडे तस्वीरें देख हैरान रह जाएंगे आप! तस्वीरें वायरल