GT vs LSG, IPL 2023: इस सीज़न गुजरात टाइटंस (GT) के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा का बल्ला जमकर बोला है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले में साहा के बल्ले से सिर्फ 43 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 81 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली. साहा इस मैच में पहले ही ओवर से आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए.
रिद्धिमान साहा ने इस मैच में सिर्फ 20 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. साहा अब इस सीजन पावर प्ले के दौरान सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. साहा से पहले यह इस मामले में लखनऊ टीम के ओपनिंग बल्लेबाज काइल मेयर्स का नाम था. पंजाब के खिलाफ मुकाबले में मेयर्स ने पहले 6 ओवरों में 22 गेंदों में 54 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए. साहा 23 गेंदों में 54 रनों की पारी खेलने के बाद नाबाद रहे थे.
इस लिस्ट में अन्य खिलाड़ियों को लेकर बात की जाए तो उसमें राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जॉस बटलर का नाम तीसरे स्थान पर है. बटलर ने 22 गेंदों में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 54 रनों की पारी खेली थी. रहाणे ने मुंबई के खिलाफ 20 गेंदों में 53 नाबाद रन बनाए थे जबकि काइल मेयर्स ने चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में 20 गेंदों में 53 रनों की धुआंधार पारी खेली थी.
साहा ने पावर प्ले में लगाया दूसरा अर्धशतक
आईपीएल के पिछले 2 सीजन में रिद्धिमान साहा का बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. साहा के नाम अब आईपीएल में पावर प्ले के दौरान 2 अर्धशतक दर्ज हो गए हैं. इस मामले में पहले स्थान पर डेविड वॉर्नर का नाम आता है. वॉर्नर ने अब तक आईपीएल के इतिहास में 6 बार पावर प्ले के दौरान अर्धशतक लगाया है.
यह भी पढ़ें...
DC vs RCB: अनुष्का मैदान पर होती हैं तो.... विराट कोहली ने बयां की अपनी फीलिंग, पढ़ें क्या कुछ कहा