IPL 2023, Rinku Singh Match Fees: आईपीएल 2023 में 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ. इस मैच में केकेआर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की. कोलकाता को मैच जीतने के लिए अंतिम ओवर में 29 रन की दरकार थी. इस असंभव से दिखने वाले लक्ष्य को रिंकू सिंह ने संभव कर दिखाया. उन्होंने पारी का आखिरी ओवर फेंकने आए यश दयाल की गेंदों पर लगातार पांच छक्के लगाकर टीम को अप्रत्याशित जीत दिला दी. इस मैच के बाद से रिंकू सिंह हीरो बन गए. आइए आपको बताते हैं कि उन्हें केकेआर की तरफ से हर मैच खेलने के लिए कितने रुपये मिलते हैं.
रिंकू सिंह की मैच फीस
रिंकू सिंह साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े थे. तब से वह केकेआर के साथ हैं. फेंचाइजी ने उन्हें लगाकार 6 साल तक रिटेन किया. उन्हें आईपीएल 2023 कम कीमत मिली. लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने विस्फोटक पारी खेलकर शाहरुख खान का दिल जीत लिया. इस मैच में उन्होंने 21 गेंद पर 48 रन की धुआंधार पारी खेली जिसमें 1 चौका और 6 छक्के शामिल थे. जहां तक रिंकू सिंह की सैलरी की बात है तो उन्हें प्रति मैच 4.23 लाख रुपये दिए जाते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि उन्हें 14 मैच खेलने पर कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से लगभग 56 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा परफॉर्मेंस के आधार पर उन्हें किसी-किसी मैच में 6 लाख रुपये तक मिल सकते हैं.
पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर
आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स का आगाज बेहतर नहीं रहा. उसे अपने ओपनर मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. यह मैच पंजाब ने डकवर्थ/लुईस नियम के आधार पर 7 रन से जीता था. इसके बाद केकेआर ने जोरदार वापसी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस को शिकस्त दी. लगातार दो जीते के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 4 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. अब 14 अप्रैल को केकेआर का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता में होगा.
यह भी पढ़ें: