Rohit Sharma on Jasprit Bumrah: आईपीएल के पांचवें मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मैच में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 171 रन बनाए. इसके जवाब में बैंगलोर ने महज 16.2 ओवरों में मैच जीत लिया. टीम के लिए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस के बीच रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी हुई. इन दोनों ने 89 गेंदों का सामना करते हुए 148 रनों की साझेदारी निभाई. वहीं आरसीबी के हाथों मिली हार के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को टीम के स्टार तेज गेंदबाज और चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह की कमी खलती नजर आई. रोहित ने मैच के बाद कहा कि पिछले 6-8 महीने से मैं बुमराह के बिना खेलने का आदी हो गया हूं. हम उन चीजों को नियंत्रित नहीं कर सकते जो हमारे नियंत्रण में नहीं हैं.


मुंबई इंडियंस को खली बुमराह की कमी


आरसीबी के हाथों पहले मुकाबले में 8 विकेट से मिली हार के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा को जसप्रीत बुमराह की कमी खलती हुई नजर आई. रोहित ने मैच के बाद कहा कि ‘ पिछले 6-8 महीने से मैं बुमराह के बिना खेलने का आदी हो गया हूं.  यह एक अलग सेटअप है, लेकिन किसी को अपना हाथ ऊपर करने और कदम बढ़ाने की जरूरत है. हम इस पर ध्यान नहीं दे सकते. चोटें हमारे नियंत्रण में नहीं हैं, हम इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकते. हमारे पास काफी प्रतिभाशाली प्लेयर्स हैं. हमें उन्हें सपोर्ट करने की जरूरत है. यह सीजन का पहला गेम था अभी आगे बहुत कुछ बाकि है’.     


एकतरफा तरीके से आरसीबी ने मुंबई को धोया
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए इस मैच में आरसीबी ने एक तरफा जीत दर्ज की. 172 रनों की पीछा करने उतरी आरसीबी ने इस मैच में 8 विकेट से जीत अपने नाम की. टीम की ओर से फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 3 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 12 रन बनाए. 


यह भी पढ़ें:


IPL 2023 के सबसे महंगे प्लेयर्स का हुआ बुरा हाल, ना बल्ले से बने रन और ना गेंदबाजी में दिखी धार