Exclusive: बारिश की भेंट चढ़े कोई मैच या रद्द हो जाए पूरा टूर्नामेंट, फ्रेंचाइजी को नहीं होगा नुकसान, इस सीज़न IPL का है 10 हजार करोड़ से ज्यादा की बीमा
जिस तरह लोग बीमारी के इलाज के लिए, अपने महंगे मोबाइल फोन के लिए या किसी मोटरसाइकिल और कार के लिए इंश्योरेंस (बीमा) कराते हैं, वैसे ही आईपीएल का भी इंश्योरेंस होता है.
IPL 2023, IPL 2023 Insurance: लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने थीं. हालांकि, यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. इस सीजन पहली बार हुआ जब किसी मैच का रिजल्ट नहीं निकला हो. हालांकि बीते 15 सीजन में ऐसा कई बार हो चुका है. दुनियाभर में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस का असर भी आईपीएल पर देखने को मिला था. लीग को देश को बाहर तक शिफ्ट करना पड़ा था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग का कोई एक मैच या पूरा टूर्नामेंट रद्द हो जाए फिर भी फ्रेंचाइजी को जरा भी नुकसान नहीं होता है.
जी हां, यह बिल्कुल सच है. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे, तो चलिए आपको डिटेल में बताते हैं. दरअसल, जिस तरह लोग बीमारी के इलाज के लिए, अपने महंगे मोबाइल फोन के लिए या किसी मोटरसाइकिल या कार के लिए इंश्योरेंस (बीमा) कराते हैं, वैसे ही आईपीएल का भी इंश्योरेंस (बीमा) होता है, जो कई तरह के नुकसान को कवर करता है. इस बारे में डिटेल में जानने के लिए एबीपी लाइव ने आईपीएल का बीमा कराने वाले कंपनी Alliance Insurance Brokers की एसोसिएट डायरेक्टर शाइस्ता वाल्जी से बातचीत की.
क्या इस साल आईपीएल का इंश्योरेंस 10 हजार करोड़ का है?
रिस्क एक्सपोजर इस बार 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हो सकता है. ब्रॉडकास्टर, ऑर्गेनाइजर, फ्रेंचाइजी, प्लेयर, स्पॉन्सर, फूड वेंडर, मर्चेंट अगर से सब बीमा खरीदते हैं तो यह 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हो सकता है. अगर पूरा आईपीएल वॉश आउट होता है तो बीमा कंपनी को यह रकम चुकाना होगा.
आईपीएल के इंश्योरेंस में क्या-क्या कवर होता है?
इवेंट कैंसिलेशन इंश्योरेस होता है जो ऑर्गेनाइजर, स्पॉन्सर ले सकता है. चेन्नई और लखनऊ का मैच बारिश में धुला है तो इसमें किसी भी टीम का कोई नुकसान नहीं हुआ है. इंश्योरेंस कंपनी इसके लिए पे करती है.
क्या इंश्योरेंस में कोरोना वायरस भी होगा कवर?
अगर कोरोना वायरस, या कोई इसका वैरिएंट, या फिर कोई और ऐसे वायरस के कारण मैच रद्द होता है या आईपीएल पर इसका फर्क पड़ता है और टूर्नामेंट रद्द होता है तो इंश्योरेंस कवर नहीं होगा.
प्लेयर्स के चोटिल होने के बाद भी उन्हें पैसा मिलता है, तो फ्रेंचाइजी का नुकसान है?
लगभग सभी फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों का बीमा कराती हैं. ऐसे में अगर खिलाड़ी चोटिल होता है या उन्हें किसी मेडिकल सहायता की जरूरत होती है तो फ्रेंचाइजी को इसका कवर मिलता है. इसमें प्लेयर की फीस भी कवर होती है.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: कैसे वेस्टइंडीज के जॉनसन चार्ल्स बदल सकते हैं KKR की किस्मत?
IPL 2023: इन चार टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय! जानिए कौन है खिताब जीतने का प्रबल दावेदार