(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2023: इरफान पठान ने दिल्ली कैपिटल्स को दी बड़ी सलाह, 'अगले सीजन के लिए गांगुली को बनाना चाहिए मुख्य कोच'
Sourav Ganguly IPL 2023: पूर्व भारतीय खिलाड़ी सौरव गांगुली अभी दिल्ली कैपिटल्स टीम के निदेशक के तौर पर अपनी भूमिका निभा रहे हैं, जबकि मुख्य कोच की जिम्मेदारी रिकी पोंटिंग के पास है.
Indian Premier League 2023: आईपीएल का 16वां सीजन दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा. इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दिल्ली पहली टीम बनी. अब पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने दिल्ली कैपिटल्स को अगले सीजन में सौरव गांगुली को मुख्य कोच की जिम्मेदारी देने की सलाह दी है.
दिल्ली कैपिटल्स ने साल 2023 के मार्च महीने में सौरव गांगुली को अपनी टीम का निदेशक नियुक्त किया था. इसके तहत वह टीम की अलग-अलग टी20 लीग में खेलने वाली सभी टीमों के प्रदर्शन को देखेंगे. इसमें विमेंस प्रीमियर लीग में शामिल टीम के अलावा साउथ अफ्रीका टी20 लीग में प्रिटोरिया कैपिटल्स और आईएलटी20 में शामिल दुबई कैपिटल्स की टीम शामिल है.
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर दिए अपने बयान में कहा कि दिल्ली टीम के डगआउट में सौरव गांगुली की मौजूदगी एक बड़ी बात है. मुझे लगता है कि अगर दादा को इस टीम के मुख्य कोच की भूमिका दी जाती है तो इस टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. दादा को भारतीय खिलाड़ियों की मानसिकता का काफी बेहतर तरीके से पता है और किस तरह से ड्रेसिंग रूम का माहौल रखना है यह सब उन्हें पता है. इससे दिल्ली को सही में काफी लाभ होगा.
दिल्ली कर सकती है पंजाब और चेन्नई का खेल खराब
दिल्ली कैपिटल्स को अभी इस सीजन में 2 और मुकाबले खेलने हैं. इसमें एक उन्हें 17 मई को पंजाब किंग्स और दूसरा 20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर खेलना है. दिल्ली इन दोनों ही मुकाबलों में यदि जीत हासिल करती है तो इससे पंजाब और चेन्नई के लिए प्लेऑफ में जगह पक्की करना काफी मुश्किल हो सकता है. अभी तक इस सीजन सिर्फ गतविजेता गुजरात टाइटंस ही प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का कर सकी है.
यह भी पढ़ें...
LSG Vs MI: क्रुणाल पांड्या की कप्तानी ने बंटोरी चर्चा, सुनील गावस्कर भी बन गए हैं मुरीद