IPL 2023: Ishant Sharma का दिल्ली कैपिटल्स के लिए 'घातक' कमबैक, कप्तान डेविड वॉर्नर ने दिया जीत का क्रेडिट
DC vs KKR: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी ईशांत शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई. कप्तान वॉर्नर ने उनकी तारीफ की है.
Ishant Sharma Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2023 के 28वें मुकाबले में हरा दिया. टीम ने इस सीजन की पहली जीत दर्ज की. उसने लगातार पांच मैचों में हार का सामना किया. दिल्ली की जीत में तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की अहम भूमिका रही. उन्होंने 4 ओवरों में महज 19 रन देकर 2 विकेट झटके. ईशांत को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. मैच के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर ने ईशांत की जमकर तारीफ की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक दिलचस्प पोस्ट भी शेयर की.
कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए ऑल आउट होने तक 127 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली ने 6 विकेट के नुकसान के साथ 19.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल लिया. ईशांत ने कोलकाता की बैटिंग के दौरान दो अहम विकेट लिए. उन्होंने नीतीश राणा और सुनील नरेन को आउट किया. मैच के बाद वॉर्नर ने ईशांत की तारीफ करते हुए कहा, ईशांत ने बीमारी से ठीक होने के बाद शानदार वापसी की है. उनका प्रदर्शन अद्भुत रहा.
उन्होंने दिल्ली की इस सीजन की पहली जीत के बाद कहा, ''हमें बॉलिंग यूनिट पर गर्व है. हमने पॉवर-प्ले में विकेट लेने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया. हम एक-दूसरे के प्रति बहुत ईमानदार हैं. हम जिन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत होती है, उस पर खुलकर बात करते हैं.''
गौरतलब है कि दिल्ली पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है. उसे पहले मैच में लखनऊ ने 50 रनों से हराया था. इसके बाद दिल्ली को गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से हराया. राजस्थान ने 57 रनों से मात दी. मुंबई ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. उसे बैंगलोर ने भी 23 रनों से हराया. दिल्ली ने लगातार पांच मैच हारने के बाद बमुश्किल जीत हासिल की. कोलकाता के खिलाफ उसने कड़ी मेहनत के बाद जीत दर्ज की है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : CSK vs SRH: रहाणे से लेकर वाशिंगटन सुंदर तक, चेन्नई-हैदराबाद मैच से पहले खिलाड़ियों से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स