IPL 2023: पंजाब किंग्स को लग सकता बड़ा झटका, रिकवरी पर ध्यान लगाने के लिए पूरे सीजन से बाहर हो सकते जॉनी बेयरस्टो
Indian Premier League: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो पिछले साल गोल्फ खेलते समय अपने बाएं पैर को चोटिल कर बैठे थे, जिसकी बाद उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी थी.
Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का सीजन शुरू होने में अब अधिक समय नहीं बचा है. इसी बीच पंजाब किंग्स की टीम को एक बड़ा झटका जॉनी बेयरस्टो के रूप में लगा है, जो अपनी पैर की चोट से अभी पूरी तरह से रिकवर नहीं कर रहे हैं. बेयरस्टो अपने चोट से रिकवरी करने पर ध्यान लगाने की वजह से आगामी आईपीएल सीजन में खेलते हुए नहीं दिखाई देने वाले हैं.
33 साल के जॉनी बेयरस्टो को पिछले साल सितंबर महीने में दोस्तों के साथ गोल्फ खेलते समय चोट लगी थी जिसमें उनका बायां पैर फ्रेक्चर होने के साथ टखना भी मुड़ गया था. इस चोट के बाद उन्हें लंदन में सर्जरी करवानी पड़ी थी.
अब गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार जॉनी बेयरस्टो जिनके पैर में सर्जरी के बाद मेटल की प्लेट डाली गई है वह अभी कुछ और समय के लिए मैदान से दूर रहने वाले हैं, ताकि अपनी रिकवरी पर पूरी तरह से ध्यान लगा सकें. हालांकि बेयरस्टो को लेकर अभी तक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और पंजाब किंग्स की तरफ से किसी तरह का कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
पंजाब किंग्स को 1 अप्रैल को खेलना है अपना पहला मुकाबला
पंजाब किंग्स की टीम आगामी आईपीएल सीजन में शिखर धवन की कप्तानी में खेलने मैदान पर उतरेगी. इस सीजन में टीम अपने अभियान की शुरुआत 1 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी. पंजाब की टीम में यदि विस्फोटक खिलाड़ियों के तौर पर नजर डाली जाए तो उसमें लियम लिविंगस्टन का नाम सबसे पहले आता है.
इसके अलावा टीम में सैम करन भी होंगे जिनको इस सीजन के लिए हुए ऑक्शन के दौरान टीम ने 18.50 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. पंजाब किंग्स के पास इन 2 मैच विनर खिलाड़ियों के अलावा कगिसो रबाडा और नाथन एलिस के रूप में 2 शानदार तेज गेंदबाज भी मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें...
शोएब अख्तर ने बाबर आजम पर लिया यू-टर्न, कहा- 'विराट कोहली से ज्यादा शतक लगाएंगे'