Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स टीम के ओपनिंग बल्लेबाज जॉस बटलर का आक्रामक अंदाज देखने को मिला. बटलर ने नए सीजन का आगाज उसी तरह से किया जैसा उन्होंने पिछले सीजन में अंत किया था. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस मुकाबले में बटलर ने सिर्फ 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.


हालांकि वह 22 गेंदों में 54 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे लेकिन उन्होंने अपनी टीम को एक बेहतरीन शुरुआत देने का काम जरूर किया. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस मुकाबले में पहले 6 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए थे.






इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. राजस्थान की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरी यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर की जोड़ी ने पहले ओवर में सिर्फ 6 रन बनाए. इसके बाद दोनों ने मिलकर दूसरे ओवर से स्कोर को गति देना शुरू किया और चौथे ओवर में ही स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया.


राजस्थान रॉयल्स के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में जॉस बटलर बने दूसरे खिलाड़ी


अपनी 54 रनों की विस्फोटक पारी के दौरान जॉस बटलर ने कुल 3 छक्के भी लगाए जिसके बाद वह राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में अब दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में 131 छक्कों के साथ कप्तान संजू सैमसन पहले स्थान पर हैं वहीं शेन वॉट्सन जो टीम का काफी अहम हिस्सा रह चुके हैं उन्होंने राजस्थान की तरफ से खेलते हुए कुल 109 छक्के लगाए थे.


जॉस बटलर ने आईपीएल 2022 के सीजन में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 पारियों में 57.53 के औसत से कुल 863 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियां शामिल थी.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: सिकंदर रजा के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड, स्पेशल क्लब में हुए शामिल