IPL 2023: गुजरात टाइटंस फैंस के लिए एक बुरी खबर है. टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज केन विलियमसन चोट के चलते IPL के इस सीजन से बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज को IPL 2023 के ओपनिंग मैच के दौरान चोट लगी थी. उनकी चोट गंभीर होने के कारण उन्हें इस IPL सीजन से बाहर होना पड़ा है. वह जल्द ही अपने घर वापस लौटेंगे.


IPL 2023 के पहले मैच में जब गुजरात टाइटंस की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैदान में थी, तो इस मैच की पहली पारी के 13वें ओवर में विलियमसन अपनी घुटना तुड़वा बैठे थे. वह CSK के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ का कैच लपकने के चक्कर में बाउंड़ी पर कुछ इस तरह गिर थे कि वह ठीक से खड़े तक नहीं हो पा रहे थे. वह यह कैच तो नहीं ले पाए थे लेकिन उन्होंने इस छक्के को रोककर अपनी टीम के लिए दो रन बचाए थे.


यहां चोटिल होने के बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. मैच के दौरान ट्रीटमेंट के बाद भी जब उनकी चोट गंभीर पाई गई तो उनकी जगह साईं सुदर्शन को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर यूज़ किया गया. गुजरात यह मुकाबला तो जीत गई लेकिन अब उसे अपने आगे के मुकाबले केन विलियमस के बिना ही खेलने होंगे.


गुजरात टाइटंस ने जारी किया यह बयान
गुजरात टाइटंस के 'डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट' विक्रम सोलंकी ने एक बयान में कहा है, 'टूर्नामेंट की शुरुआत में ही चोट के कारण केन विलियमसन को खोना दुखद है. हम उनके जल्द रिकवर होने की कामना करते हैं. उम्मीद है वह बहुत जल्द ही फिर से मैदान में दिखेंगे.'






यह भी पढ़ें...


IPL 2023: ब्रूक-लिविंगस्टोन से लेकर मैक्सवेल-बटलर तक, इस सीजन ये बल्लेबाज़ लगा सकते हैं सबसे लंबा छक्का