IPL 2023: लखनऊ ने किया Kl Rahul के रिप्लेसमेंट का एलान, इस बल्लेबाज को मिली टीम में जगह
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल चोट के कारण आईपीएल 2023 के बचे हुए सीजन से बाहर हो गए थे. आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान वह चोटिल हुए थे. अब उनके रिप्लेसमेंट का एलान हो गया है.
Karun Nair joins LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (Kl Rahul) चोट के कारण आईपीएल 2023 के बचे हुए सीजन से बाहर हो गए थे. आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान वह चोटिल हो गए थे. इसके बाद चेन्नई के खिलाफ वह मैदान में नहीं उतरे थे. अब लखनऊ ने उनके रिप्लेसमेंट (KL Rahul replacement) का एलान किया है. करुण नायर (Karun Nair) को केएल राहुल की जगह लखनऊ के स्क्वॉड में जगह मिली है. LSG ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. नायर पहले भी आईपीएल में कई फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं.
ऐसा है आईपीएल करियर
करुण नायर ने अपने करियर में अब तक 76 आईपीएल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 68 पारियों में उन्होंने 23.75 की औसत और 127.75 के स्ट्राइक रेट से 1,496 रन बनाए हैं. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में 10 अर्धशतक भी लगाए हैं. नायर का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 83 रन है. करुण आईपीएल 2021-13 में आरसीबी का हिस्सा रहे थे. इसके बाद 2014, 2015 और 2022 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे. आईपीएल 2016-2017 में वह दिल्ली डेयरडेविल्स और 2018-2020 में किंग्स इलेवन पंजाब के स्क्वॉड का हिस्सा रहे थे.
राहुल ने कही थी ये बात
इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने राहुल के लीग से बाहर होने की जानकारी दी थी. फ्रेंचाइजी ने ऑफिशियल बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की थी. इसके अलावा केएल ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी चोट (KL Rahul injury update) के बारे में बताया. राहुल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, मेडिकल टीम के साथ सावधानीपूर्वक विचार और परामर्श के बाद, यह निष्कर्ष निकाला गया है कि शीघ्र ही मेरी जांघ की सर्जरी होने वाली है. मेरा ध्यान आने वाले हफ्तों में अपने रिहैबिलिटेशन और रिकवरी पर रहेगा. यह एक कठिन कॉल है, लेकिन मुझे पता है कि पूर्ण रिकवरी सुनिश्चित करने के लिए यह सही है. टीम के कप्तान के रूप में मुझे इस महत्वपूर्ण अवधि के दौरान वहां नहीं होने के कारण बहुत पीड़ा हुई है. लेकिन, मुझे विश्वास है कि अन्य प्लेयर मौके पर पहुंचेंगे और हमेशा की तरह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. मैं आप सभी के साथ, हर खेल को देखते हुए उनका हौसला बढ़ाऊंगा. केएल राहुल ने अब तक आईपीएल 2023 में 9 मुकाबले खेले थे. इस दौरान 9 पारियों में उन्होंने 34.25 की औसत और 113.22 के स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए थे.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: