IPL 2023: आरसीबी से बुलावा आने पर केदार जाधव को नहीं हुआ यकीन, बोले- 'मैने सोचा कोचिंग कॉल होगी'
Kedar Jadhav: केदार जाधव को आरसीबी की तरफ से रिप्लेसमेंट कॉल आने पर यकीन नहीं हुआ. उनका मानना था कि यह उनके लिए कोचिंग कॉल आई है.
Kedar Jadhav On Replacement Call: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज केदार जाधव ने आईपीएल में वापसी की उम्मीद छोड़ दी थी. वह साल 2022 और 2022 में आईपीएल की नीलामी में अनसोल्ड रहे. जिसके बाद उन्होंने कहा था कि दुनिया अभी खत्म नहीं हुई है. अब 2 साल के लंबे अंतराल के बाद केदार जाधव की आईपीएल में वापसी हुई है. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है. आरसीबी ने केदार को चोटिल डेविड विली की जगह टीम में शामिल किया है. अब जाधव को आईपीएल का शेष सीजन में खेलने के लिए 1 करोड़ रुपये मिलेंगे. हालांकि केदार जाधव को जब आरसीबी की तरफ से कॉल आई तो उन्हें यकीन नहीं हुआ.
मैंने सोचा कोचिंग कॉल होगी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जब केदार जाधव को डेविड विली के रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलावा आया तो वह भौचक्के रह गए. उन्हे विश्वास नहीं था कि आरसीबी ने आईपीएल 2023 के शेष सीजन के लिए उन्हें खेलने के लिए ऑफर दिया है. बैंगलोर की तरफ से आई रिप्लेसमेंट कॉल पर केदार जाधव कहते हैं, 'जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुझे कॉल की तो मैंने सोचा कि उन्होंने मुझसे कोचिंग के लिए संपर्क किया होगा'. उन्हें डेविड विली के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. विली कोलकाता के खिलाफ खेले गए मैच में चोटिल हो गए थे. उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया और वह इंग्लैंड लौट गए हैं.
अनसोल्ड रहे थे केदार जाधव
38 वर्षीय केदार जाधव कुछ साल पहले आईपीएल में डिमांडेड क्रिकेटर थे. लेकिन आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में वह अनसोल्ड रहे. इसके बाद आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में भी उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. केदार ने साल 2010 में आईपीएल डेब्यू किया था. वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोच्चि टस्कर्स केरला और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. केदार जाधव इंडियन प्रीमियर लीग में आखिरी बार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे.
यह भी पढ़ें...