IPL 2023: KKR की टीम को लग सकता एक और बड़ा झटका, अभ्यास के दौरान चोटिल हुए नितीश राणा
Indian Premier League: आगामी सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की दिक्कतें लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिसमें अब प्रैक्टिस सेशन के दौरान नितीश राणा अपने बाएं घुटने को चोटिल कर बैठे.
Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का सीजन शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर का जहां बैक इंजरी की वजह से इस पूरे सीजन से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है, वहीं इससे इस सीजन टीम का हिस्सा बने तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन के भी चोटिल होने की खबर सामने आई है. वहीं अब KKR टीम की बल्लेबाजी क्रम का हिस्सा नितीश राणा भी प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के खिलाड़ियों ने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है, जिसमें टीम के कई अहम खिलाड़ी अभी तक जुड़ चुके हैं. एक स्पोर्ट्स वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार नितीश राणा प्रैक्टिस सेशन के दौरान अपने बाएं घुटने को चोटिल कर बैठे. राणा नेट्स पर बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए.
नितीश राणा ने एक नेट्स पर पहले तेज गेंदबाजों का सामना किया तो वहीं दूसरे पर उन्होंने स्पिन गेंदबाजों का सामना किया, इसके बाद जब वह थ्रो-डाउन के सामने प्रैक्टिस करने जा रहे थे तो उसी समय उनके बाएं घुटने में गेंद लगी. इसके बाद नितीश को तुरंत मैदान से बाहर लेकर जाया गया और फिर उन्होंने आगे अभ्यास में हिस्सा नहीं लिया.
पंजाब के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगी पंजाब किंग्स
आईपीएल के आगामी सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को अपना पहला मुकाबला पंजाब किंग्स की टीम के खिलाफ 1 अप्रैल को मोहाली के मैदान पर खेलना है. इसके बाद टीम अपना दूसरा मुकाबला अपने होम ग्राउंड पर 6 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलने उतरेगी. केकेआर की टीम को इससे पहले श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में अपनी टीम के नए कप्तान का भी एलान करना है, जिसमें नितीश राणा के अलावा सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर का नाम इस समय सबसे आगे चल रहा है.
यह भी पढ़ें...