IPL 2023: केकेआर ने अब भी नहीं छोड़ी है श्रेयस अय्यर की उम्मीद, कुछ मैचों में ले सकते हैं हिस्सा
Chandrakanth Pandit: केकेआर के कोच चंद्रकांत पंडित का मानना है कि श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी का टीम पर असर पड़ेगा. उन्होंने श्रेयस की मजबूत वापसी की उम्मीद जताई है.
![IPL 2023: केकेआर ने अब भी नहीं छोड़ी है श्रेयस अय्यर की उम्मीद, कुछ मैचों में ले सकते हैं हिस्सा IPL 2023 KKR coach chandrakanth pandit said Shreyas Iyer absence make differrence hope great come back IPL 2023: केकेआर ने अब भी नहीं छोड़ी है श्रेयस अय्यर की उम्मीद, कुछ मैचों में ले सकते हैं हिस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/29/aa091c1e7e79f615629ac7c2257e0a271680062297774366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandrakanth Pandit On Shreyas Iyer: पीठ की चोट से जूझ रहे कोलकाता नाइट राइडर्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर अभी तक आधिकारिक तौर पर आईपीएल 2023 से बाहर नहीं हुए हैं. वह हाफ सीजन के बाद वापसी कर सकते हैं. केकेआर के हेड कोच चंद्रकांत पंडित उनकी वापसी को लेकर सकारात्मक हैं. उनका मानना है कि श्रेयस की वापसी टीम पर बड़ा प्रभाव डाल सकती है. भारतीय टीम के मि़डिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान पीठ की चोट की वजह से बाहर हो गए थे. उनका अनुपस्थिति में केकेआर ने नीतीश राणा को टीम का कप्तान बनाया है.
टीम पर पड़ेगा असर
कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच चंद्रकांत पंडित के मुताबिक, 'श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी का टीम पर असर पड़ेगा'. उन्होंने कहा, 'मैंने जो थोड़ी बहुत क्रिकेट खेली है और कोचिंग दी है. मैं टीम की अनुपलब्धता जैसी चीजों से कभी पीछे नहीं हटता. श्रेयस की अनुपस्थिति का असर पड़ेगा क्योंकि वह महत्वपूर्ण हैं. हम उम्मीद कर रहे हैं कि श्रेयस बहुत जल्द वापसी करेंगे. उनकी वापसी से टीम पर काफी फर्क पड़ेगा'.
नीतीश राणा का बचाव किया
2022 में मध्य प्रदेश को रणजी ट्रॉफी का खिताब जिताने वाले कोच चंद्रकांत पंडित ने श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में केकेआर के नए कप्तान के रूप में नीतीश का राणा बचाव किया. उन्होंने कहा, 'जम हम खिलाड़ियों का चयन करते हैं और जिम्मेदारी देते हैं तो हम देखते हैं कि कौन सक्षम है. नीतीश सक्षम हैं. वह लंबे समय से केकेआर के साथ हैं. उनका घरेलू रिकॉर्ड दमदार है. मुझे विश्वास है कि वह कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं'.
कहां हैं श्रेसय अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर इन दिनों घर पर हैं. वह अपनी पीठ की चोट का आयुर्वेदिक इलाज करा रहे हैं. डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है. बीते दिनों उन्होंने बीसीसीआई और एनसीए की पीठ सर्जरी कराने की सलाह को दरकिनार कर दिया था. उनका मानना है कि अगर पीठ की सर्जरी होती है तो वह क्रिकेट से 5-6 महीने दूर हो जाएंगे. ऐसे में वह आईपीएल सहित 50 ओवर के विश्व कप से भी बाहर हो सकते हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो आईपीएल के हाफ सीजन के बाद श्रेयस अय्यर वापसी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)