DC vs KKR 1st Innings Highlights: इशांत शर्मा के आते ही दिल्ली की गेंदबाजी में दिखी मज़बूती, कोलकाता को सिर्फ 127 पर रोका
DC vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला, जिसके चलते केकेआर की टीम सिर्फ 127 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब रही.
![DC vs KKR 1st Innings Highlights: इशांत शर्मा के आते ही दिल्ली की गेंदबाजी में दिखी मज़बूती, कोलकाता को सिर्फ 127 पर रोका IPL 2023: KKR give target of 128 runs against DC in Match 28 at Arun Jaitley Stadium DC vs KKR 1st Innings Highlights: इशांत शर्मा के आते ही दिल्ली की गेंदबाजी में दिखी मज़बूती, कोलकाता को सिर्फ 127 पर रोका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/20/c8fffc0bef62c9d0f558958517a669461682009386966582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2023 DC vs KKR: आईपीएल के 16वें सीजन में आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स (DC) के गेंदबाजों का प्रदर्शन मैदान पर शानदार देखने को मिला. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में अपने होम ग्राउंड पर दिल्ली के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कोलकाता की पारी को 20 ओवरों में 127 रनों पर समेट दिया. दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी में लंबे समय के बाद आईपीएल में वापसी करने वाले इशांत शर्मा का कमाल देखने को मिला, जिन्होंने सिर्फ 19 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किए.
दिल्ली के गेंदबाजों ने शुरू से बनाकर रखा केकेआर के बल्लेबाजों पर दबाव
बारिश की वजह से यह मुकाबला तकरीबन 1 घंटे की देरी के साथ शुरू हुआ. दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई. इसके बाद कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब देखने को मिली जिसमें जेसन रॉय और लिटन दास की ओपनिंग जोड़ी पहले विकेट के लिए सिर्फ 15 रनों की साझेदारी करने में कामयाब हो सकी.
लिटन दास को 4 के निजी स्कोर पर मुकेश कुमार ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले वेंकटेश अय्यर इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सके. वेंकटेश को एनरिक नॉर्खिया ने मिचेल मार्श के हाथों कैच आउट कराते हुए पवेलियन भेजा.
कोलकाता की टीम को तीसरा बड़ा झटका 32 के स्कोर पर कप्तान नितीश राणा के रूप में लगा जो इशांत शर्मा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 4 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. पहले 6 ओवरों में कोलकाता की टीम सिर्फ 35 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी.
कुलदीप और अक्षर पटेल ने भी दिखाया अपने गेंदबाजी का कमाल और कोलकाता को नहीं करने दी वापसी
अभी तक इस सीजन में दिल्ली के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की स्पिन गेंदबाजी का कमाल इस मुकाबले में भी देखने को मिला. कोलकाता की टीम को 50 के स्कोर पर चौथा झटका मंदीप सिंह के रूप में लगा जो 12 रनों की पारी खेलने के बाद अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद रिंकू सिंह 6 और सुनील नारायण 4 का विकेट भी कोलकाता की टीम ने जल्दी गंवा दिया.
70 के स्कोर तक कोलकाता की टीम अपने 6 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से टीम को जेसन रॉय से एक बेहतर पारी की उम्मीद थी लेकिन वह भी 39 गेंदों में 43 रनों की पारी खेलने के बाद कुलदीप यादव को अपना विकेट दे बैठे. आंद्रे रसेल ने जरूर 30 गेंदों में 38 रनों की पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की.
केकेआर की टीम इस मैच में 127 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी में इशांत शर्मा, एनरिक नॉर्खिया, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए जबकि मुकेश कुमार को 1 विकेट हासिल हुआ.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)