IPL 2023 MI vs KKR: आईपीएल के 16वें सीजन के 22वें लीग मुकाबले में इस सीजन की दूसरी शतकीय पारी वेंकटेश अय्यर के बल्ले से देखने को मिली जिन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ इस मुकाबले में 51 गेंदों में 104 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का स्कोर 20 ओवरों में 185 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. इस मैच में मुंबई की तरफ से गेंदबाजी में ऋतिक शौकीन ने सर्वाधिक 2 विकेट अपने नाम किए.


पहले 6 ओवरों में कोलकाता ने गंवा दिए 2 विकेट और बनाए 57 रन


मुंबई इंडियंस की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद कोलकाता की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे रहमनुल्लाह गुरबाज और नारायण जगादीशन टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो सके. कोलकाता की टीम को 11 के स्कोर पर पहला झटका जगादीशन के रूप में लगा जो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.


इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे वेंकटेश अय्यर ने गुरबाज के साथ मिलकर टीम के स्कोर को तेजी के साथ आगे बढ़ाना शुरू किया, दोनों के बीच में दूसरे विकेट के लिए 22 गेंदों में 46 रनों की साझेदारी देखने को मिली. गुरबाज इस मैच में 12 गेंदों में सिर्फ 8 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए. कोलकाता की टीम पहले 6 ओवरों में 57 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी.


वेंकटेश अय्यर ने संभाला एक छोर और बनाए रखी रनों की गति


57 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की पारी को इस मैच में वेंकटेश अय्यर ने संभालते हुए लगातार एक छोर से रनों की गति को बरकरार रखने का काम किया. केकेआर टीम के कप्तान नितीश राणा इस मैच में सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद वेंकटेश ने शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 28 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी करने के साथ टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की.


शार्दुल ठाकुर इस मैच में 11 गेंदों में 13 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए. इसके बाद अय्यर को रिंकू सिंह का साथ मिला जिसमें उन्होंने आईपीएल में अपना पहला शतक पूरा किया जिसके ठीक बाद वह 51 गेंदों में 6 चौके और 9 छक्कों की मदद से 104 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए.


अंतिम ओवरों में आंद्रे रसेल ने दिखाया बल्ले का कमाल


कोलकाता की टीम ने 159 के स्कोर पर अपना 6वां विकेट वेंकटेश अय्यर के रूप में गंवा दिया, इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे आंद्रे रसेल ने 11 गेंदों में 21 रनों की तेज पारी खेलने के साथ टीम के स्कोर को 20 ओवरों में 185 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. मुंबई की तरफ से गेंदबाजी में ऋतिक शौकीन ने 2 जबकि कैमरून ग्रीन, डुआन जानसेन, पीयूष चावला और रिले मेरेडिथ ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.


 


यह भी पढ़ें...


PAK vs NZ: T20I में तीसरा शतक जड़ बाबर आज़म ने अपने नाम किया ये खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले कप्तान