Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को एक और बड़ा झटका लिटन दास के रूप में लगा है, जो फैमली मेडिकल इमरजेंसी की वजह से स्वदेश वापस लौट गए हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज का अब आईपीएल के इस सीजन के बाकी बचे मैचों में खेलने की संभावना भी काफी कम दिखाई दे रही है क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने उन्हें सिर्फ 4 मई तक NOC जारी की थी.


28 साल के लिटन दास को कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन के लिए 50 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. इसके बाद उन्हें सिर्फ 1 मैच में खेलने का मौका मिला जो दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ डेब्यू करते हुए खेला था. इस मैच में लिटन दास ने 4 गेंदों में सिर्फ 4 रन ही बनाए थे.


अब लिटन दास को बांग्लादेश टीम के साथ आयरलैंड के दौरे पर होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेने के लिए रवाना होना है. केकेआर की तरफ से जारी बयान में उन्होंने बताया कि लिटन दास को आज सुबह फैमली इमरजेंसी की वजह से बांग्लादेश के लिए रवाना होना पड़ा. हम इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ हैं.


अभी तक केकेआर का इस सीजन नहीं रहा अच्छा प्रदर्शन


इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो वह मैदान पर उम्मीद के अनुसार देखने को नहीं मिला है. टीम ने इस सीजन अब तक खेले 8 मुकाबलों में से सिर्फ 3 में ही जीत हासिल की है और उसे 5 में हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर की टीम पॉइंट्स टेबल में इस समय 7वें स्थान पर 6 अंकों के साथ है. टीम को यदि प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का करना है तो आने वाले मुकाबलों में काफी बेहतर खेल दिखाना होगा.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: रोहित शर्मा को लेकर शेन वॉटसन का हैरान करने वाला बयान, फॉर्म पर उठाया सवाल