Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम ने श्रेयस अय्यर की जगह पर नितीश राणा को अपनी टीम का नया कप्तान नियुक्त कर दिया है. बैक इंजरी की वजह से श्रेयस अय्यर का इस पूरी आईपीएल सीजन में खेलने की काफी कम उम्मीद जताई जा रही है और ऐसे में टीम को नए कप्तान का एलान करना था, जिसके लिए लंबे समय से फ्रेंचाइजी का हिस्सा नितीश राणा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.


नितीश राणा के कप्तानी के रिकॉर्ड की अगर बात की जाए तो उन्होंने अभी तक घरेलू क्रिकेट में अपनी राज्य की टीम दिल्ली के लिए सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कप्तानी की है. जिसमें 12 मुकाबलों में से टीम को नितीश राणा की कप्तानी में 8 में जहां जीत हासिल हुई तो वहीं 4 में हार का भी सामना करना पड़ा.


साल 2018 के सीजन से कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा रहने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा के पास काफी अनुभव भी हासिल है और टीम के बाकी खिलाड़ियों का भी समर्थन उन्हें पूरी तरह से मिलेगा. हालांकि पिछले सीजन में केकेआऱ टीम का प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार देखने को नहीं मिला था जिसको लेकर नितीश राणा पर जरूर दबाव रहने वाला है. नितीश राणा ने अब तक 91 आईपीएल मुकाबलों में 27.96 के औसत से 2181 रन बनाए हैं, जिसमें 15 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं.


रणजी सीजन के दौरान दिल्ली की टीम से कर दिए गए थे बाहर


नितीश राणा को पिछले साल दिसंबर महीने में रणजी सीजन के दौरान दिल्ली की टीम से बाहर कर दिया गया था. दरअसल दिल्ली टीम मैनेजमेंट का मानना था कि राणा का ध्यान पूरी तरह से आईपीएल में खेलने पर है और ऐसे में रणजी टीम में उनका प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार देखने को नहीं मिल रहा है.