Rahmanullah Gurbaz On Shahrukh Khan: गुरुवार को आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया. कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में शार्दुल ठाकुर के अलावा रिंकू सिंह और ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज का अहम योगदान रहा. इसके बाद बाकी कसर कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने पूरी कर दी. खासकर, इस टीम के स्पिनरों ने... कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर सुनील नरेन के अलावा वरूण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा की गेंदबाजी का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. बहरहाल, इस जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज ने शाहरूख खान पर बड़ा बयान दिया है.


'मेरे लिए सपने सच होने जैसा है'


कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज ने बॉलीवुड एक्टर और टीम के ऑनर शाहरूख खान पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए सपने सच होने जैसा था. शाहरूख खान के सामने खेलना और टीम की जीत में योगदान देना मेरे लिए सपने सच होने जैसा है. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान आगामी आने वाले दिनों में काफी कुछ करेंगे. बहरहाल, अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी का बयान सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है.






रहमनुल्लाह गुरबाज ने खेली शानदार पारी


बताते चलें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज ने शानदार पारी खेली. इस खिलाड़ी ने 44 गेंदों पर 57 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े. हमनुल्लाह गुरबाज की पारी की खास बात ये रही कि एक छोड़ पर कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज लगातार आउट होते रहे, लेकिन अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी ने एक छोड़ को मजबूती से थामे रखा. इसके बाद शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह की पारी ने मैच का रूख कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ मोड़ दिया.


ये भी पढ़ें-


RCB के खिलाफ मैच के दौरान सुहाना खान के साथ दिखी KKR की फैन, फोटो में देखें कौन है 'मिस्ट्री गर्ल'