Indian Premier League 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इस सीजन में दूसरी बार पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी. कोलकाता के लिए अभी तक यह सीजन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. नितीश राणा की कप्तानी में टीम ने शुरुआती 3 मुकाबलों में से 2 में जीत दर्ज की थी. यहां से टीम को अगले 4 मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था. केकेआर ने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रनों से मात देते हुए खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है.


पंजाब किंग्स के अभी तक इस सीजन में सफर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने सीजन की शुरुआत 2 लगातार जीत के साथ की थी. अब तक पंजाब किंग्स ने 10 मुकाबलों में 5 जीते हैं जबकि 5 में हार का सामना किया है.


अभी तक कोलकाता का पलड़ा पंजाब के खिलाफ रहा भारी


केकेआर और पंजाब के बीच एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो कोलकाता का पलड़ा साफतौर पर भारी दिखाई देता है. दोनों ही टीमों के बीच अब तक 31 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें केकेआर ने 20 मैच अपने नाम किए जबकि पंजाब किंग्स सिर्फ 11 मुकाबलों में ही जीत हासिल करने में कामयाब हो सकी है.


कोलकाता की पिच पर स्पिन गेंदबाजों का रहा पलड़ा भारी


केकेआर और पंजाब के बीच में यह मुकाबला को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों का पलड़ा साफतौर पर अब तक भारी दिखाई दिया है. यहां पर अब तक 82 मैचों में 48 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है.


कोलकाता का पलड़ा स्पिन गेंदबाजी से दिख रहा भारी


इस मुकाबले के परिणाम को लेकर बात की जाए तो उसमें कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा उसमें भारी दिख रहा है. टीम के पास सुनील नारायण और सुयश शर्मा के रूप में 2 शानदार स्पिनर हैं जिनका सामना करना पंजाब के बल्लेबाजों के लिए आसान काम नहीं होगा. इस मैच में टॉस की भी भूमिका अहम रहेगी. दूसरी बल्लेबाजी के समय ओस की वजह से रन बनाने में थोड़ा आसानी हो सकती है.


यह भी पढ़ें...


Most Wickets In IPL: आईपीएल में इतिहास रचने से एक विकेट दूर हैं युजवेंद्र चहल, ब्रावो के बराबर पहुंचे