IPL 2023, Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore: आईपीएल 2023 के नौवें मुकाबले में आज (6 अप्रैल) कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स पर होगा. इस मैच में केकेआर का इरादा वापसी करने का होगा. जबकि आरसीबी की टीम अपना विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी. यह मैच केकेआर के दिग्गज खिलाड़ी आंद्रे रसेल और सुनील नरेन के लिए खास है. दोनों ही खिलाड़ी इस मुकाबले को यादगार बनाना चाहेंगे. 


रसेल का 100वां तो नरेन का 150वां मैच


कोलकाता नाइट राइडर्स के करिश्माई गेंदबाज सुनील नरेन का यह 150वां आईपीएल मैच होगा. वह केकेआर के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. आईपीएल इतिहास पर नजर डाली जाए तो नरेन उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने सिर्फ एक ही फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल में खेला है. वह आईपीएल में अब तक 149 मैच खेल चुके हैं जिनमें 153 विकेट झटके हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट आउट करना रहा है. वह केकेआर के लिए सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. नरेन बॉलिंग के अलावा बैटिंग करने की क्षमता रखते हैं. 


आंद्रे रसेल की बात की जाए तो आईपीएल में यह उनका 100वां मैच होगा. रसेल केकेआर के लिए सर्वाधिक आईपीएल मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. वह आईपीएल में 2012 से सक्रिय हैं. साल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ने से पहले उन्होंने दो सीजन दिल्ली कैपटिल्स के लिए खेले थे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के लिए 7 मैच खेले. रसेल कोलकाता के लिए अब तक 92 मैच खेले चुके हैं. वह ऑलराउंडर की हैसियत से टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं. आंद्रे रसेल आईपीएल में दो हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने लीग में 89 विकेट भी झटके हैं.


यह भी पढ़ें:


IPL 2023: सुनील नरेन के आगे फेल हो जाते हैं कोहली-डू प्लेसिस और मैक्सवेल, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े?