Harry Brook SRH vs KKR IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में हैदराबाद के खिलाड़ी हैरी ब्रूक जीरो पर आउट हो गए. उन्होंने 4 गेंदों का सामना किया और एक भी रन नहीं बना सके. ब्रूक को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रेट ली ने प्रतिक्रिया दी है. ब्रेट ली का मानना है कि ब्रूक को आराम देना चाहिए. उन्हें कुछ मैचों से ब्रेक देकर ग्लेन फिलिप्स जैसे खिलाड़ी को मिडिल ऑर्डर में जगह देनी चाहिए.
हैरी ब्रूक आईपीएल में कई बार अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में शतक भी लगाया है. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक ब्रेट ली ने ब्रूक का जिक्र करते हुए कहा, ''वे अच्छे खिलाड़ी हैं. वे टेस्ट में शतक लगा चुके हैं. उन्होंने यहां भी शतक लगाया है. लेकिन हैदराबाद जगह खो रही है. हैरी ब्रूक की जगह शायद कुछ मैचों में किसी और को लेकर आए. ब्रूक के आगे किसी की नहीं चलती है. वे विस्फोटक खिलाड़ी हैं. लेकिन अभी सही माइंडसेट में नहीं हैं.''
हैरी ब्रूक ने आईपीएल के इसी सीजन में डेब्यू किया है. उन्होंने अब तक 9 मैच खेले हैं. इस दौरान 163 रन बनाए. ब्रूक ने एक शतक लगाया है. इंग्लैंड के खिलाड़ी ब्रूक 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 372 रन बनाए हैं. ब्रूक ने एक अर्धशतक लगाया है. वे 6 टेस्ट मैचों में 809 रन बना चुके हैं. ब्रूक ने टेस्ट फॉर्मेट में 4 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 3 वनडे मैच भी खेले हैं.
बता दें कि हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है. उसने अब तक 9 मैच खेले हैं और इस दौरान सिर्फ 3 में जीत दर्ज की. हैदराबाद को 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. उसने 9 में से 6 मैच जीते हैं. उसके पास फिलहाल सबसे ज्यादा 12 पॉइंट्स हैं. लखनऊ दूसरे नंबर पर है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे नंबर पर है.
यह भी पढ़ें : KKR vs SRH: कोलकाता के खिलाफ मैच हारने के बाद मार्करम की प्रतिक्रिया, बताया हैदराबाद से कहां हुई चूक