IPL 2023 KKR vs SRH Head To Head: आईपीएल 2023 का 19वां मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला ईडन गार्डन्स पर होगा. इस मैच में दोनों की टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. सनराइजर्स और केकेआर की टीम अपना पिछला मुकाबला जीत चुकी हैं. ऐसे में दोनों टीमें अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगी. केकेआर ने अपने आखिरी मुकाबले में गुजरात टाइटंस पर रोमांचक जीत दर्ज की थी. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को शिकस्त देकर इस सीजन की पहली जीत हासिल की. आइए आपको कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल मैचों के हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.
केकेआर का पलड़ा भारी
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल मैचों के रिकॉर्ड्स पर नजर डाली जाए तो केकेआर का पलड़ा भारी है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक 23 मैच खेले गए हैं जिनमें केकेआर ने 15 और सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 मैच जीते हैं. इस दौरान दोनों टीमों के बीच कोई मैच ऐसा नहीं हुआ जो अनिर्णित या टाई रहा हो. वहीं पिछले 5 मैचों के रिजल्ट को अगर देखा जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 और सनराइजर्स हैदराबाद 1 मैच जीता है. इन आंकड़ों से पता चलता है कि केकेआर की टीम हैदराबाद पर हमेशा भारी पड़ी है.
रिंकू सिंह से फिर होगी उम्मीद
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को एक बार हिटर बल्लेबाज रिकूं सिंह से उम्मीद होगी. 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर केकेआर को यादगार जीत दिलाई थी. उस मैच के अंतिम ओवर में केकेआर को मैच जीतने के लिए 29 रन की दरकार थी. तब रिंकू लगातार 5 छक्के लगाकर टीम को सनसनीखेज जीत दिलाई थी. कुल मिलाकर सनराइजर्स के खिलाफ होने वाले मैच में केकेआर के जीतने के ज्यादा चांस हैं.
यह भी पढ़ें...