Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 19वें लीग मुकाबले में इस सीजन की पहली शतकीय पारी देखने को मिली जो सनराइजर्स हैदराबाद टीम की तरफ से खेलने वाले युवा विस्फोटक खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने खेली. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच में खेले जा रहे इस मुकाबले में हैरी ब्रूक ने 55 गेंदों में नाबाद 100 रनों की शानदार पारी खेली. हैरी ब्रूक की इस शानदार पारी के दौरान उनकी गर्लफ्रेंड लूसी लेलस भी स्टैंड में मौजूद थी.
अपनी शानदार शतकीय पारी के बाद हैरी ब्रूक ने कहा कि मुझे स्पिन गेंदबाजी खेलनी में थोड़ी तकलीफ जरूर हुई लेकिन मैं पावर प्ले का पूरी तरह से उपयोग करना चाहता था. इसी कारण बीच के ओवरों में मैं स्ट्राइक को रोटेट करने के साथ दूसरे खिलाड़ियों को हिट करने का मौका दे रहा था.
ब्रूक ने आगे कहा कि यह बल्लेबाजी के लिए काफी शानदार पिच है और हमें गेंदबाजी के दौरान काफी ज्यादा सतर्क रहना होगा ताकि विकेट हासिल कर सके. इस समय मेरी गर्लफ्रेंड यहां पर मौजूद है और बाकी का पूरा परिवार वापस जा चुका है. मुझे इस बात का विश्वास है कि वह मेरी इस पारी से जरूर खुश होंगे.
ओपनिंग में जिम्मेदारी मिलने के बाद ब्रूक ने दिखाया कमाल
हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस सीजन के शुरुआती 2 मुकाबलों में मध्यक्रम में बल्लेबाजी का मौका दिया था, जहां पर वह बल्ले से बिल्कुल भी कमाल नहीं दिखा सके थे. इसके बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम ने उन्हें मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी जिसमें उनके बल्ले से 13 रनों की छोटी पारी जरूर देखने को मिली लेकिन इस दौरान उनका आत्मविश्वास पहले से बेहतर दिखाई दिया.
कोलकाता के खिलाफ इस मैच में हैरी ने बतौर ओपनिंग बल्लेबाज खुद को साबित करते हुए 55 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 100 रनों की शानदार नाबाद पारी खेल दी. हैरी ने अपनी पारी के दौरान तेज गेंदबाजों के खिलाफ 26 गेंदों में जहां 66 रन बनाए वहीं स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 29 गेंदों में 34 रन बनाए.
यह भी पढ़ें...
IN PHOTOS: दिल्ली कैपिटल्स की ट्रेनिंग कैंप में नजर आए ऋषभ पंत, तस्वीरें हुईं वायरल