KKR vs SRH: कोलकाता के खिलाफ मैच हारने के बाद मार्करम की प्रतिक्रिया, बताया हैदराबाद से कहां हुई चूक
Aiden Markram: केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त झेलनी पड़ी. इस हार के बाद हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम काफी निराश दिखाई दिए.
![KKR vs SRH: कोलकाता के खिलाफ मैच हारने के बाद मार्करम की प्रतिक्रिया, बताया हैदराबाद से कहां हुई चूक IPL 2023 KKR vs SRH Sunrisers Hyderabad captain Aiden Markram reaction after losing against Kolkata Knight Riders KKR vs SRH: कोलकाता के खिलाफ मैच हारने के बाद मार्करम की प्रतिक्रिया, बताया हैदराबाद से कहां हुई चूक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/05/906186ae2daff94b1cab9ed91d2dd2751683250441586582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aiden Markram's Reaction: आईपीएल 2023 में 47वां लीग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसमें केकेआर ने 5 रनों से जीत अपने नाम की. 172 रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन ही बना सकी. हैरदाबाद की इस हार के बाद कप्तान एडन मार्करम बेहद ही निराश दिखाई दिए. कप्तान ने बताया टीम से कहां और क्या-क्या गलतियां हुईं.
एडन मार्करम ने मैच के बाद बताया कि कैसे उनकी टीम को मैच के आखिरी हिस्से में अच्छा खेलना चाहिए था. इसके अलावा उन्होंने अपनी खुद की बैटिंग को भी ज़िम्मेदार ठहराया. मार्करम ने कहा, “मुश्किल. अंतिम हिस्से में हमें अच्छी क्रिकेट खेलनी थी लेकिन हमने इसे गलत किया. यकीन करना मुश्किल है. क्लासेन ने शानदार बल्लेबाजी की, मैंने शुरुआत में संघर्ष किया और यही कारण था कि हम पिछड़ गए. गेंदबाज अच्छे थे, हम खुद को मैदान पर फेंक रहे थे.”
मार्करम ने आगे बताया, “बल्लेबाज़ों को शुरुआत मिल गई थी. कठिन है, हम इससे सीखते हैं. अगर हम इसे लागू नहीं कर पाते हैं तो हमें नेट्स पर वापसी करनी होगी और बेहतर रणनीति बनानी होगी. ये खिलाड़ी इस मैदान पर खेल चुके हैं इसलिए हमें पता है कि क्या उम्मीद करनी है. (हर मैच को अब जीतना जरूरी है) उम्मीद है कि स्थिति हमारे अंदर सर्वश्रेष्ठ लाएगी. उम्मीद है कि हम चार में से चारों मैच जीतकर खुद को एक मौका दे सकते हैं.”
अब तक सिर्फ 3 मैच जीती हैदराबाद
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाज की टीम आईपीएल 2023 में अब तक कुल 9 मैच खेल चुकी है, जिसमें टीम को सिर्फ 3 में जीत मिली है. टीम अब तक अपने 6 मैच गंवा चुकी है. मौजूदा वक़्त में हैदराबाद की टीम प्वाइंट्स टेबल में 6 प्वाइंट्स और -0.540 नेट रनरेट के साथ नौवें नंबर पर मौजूद है. यहां से टीम के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने चांस बहुत कम हैं.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)