GT vs KKR, Match Highlights: कोलकाता ने गुजरात को रोमांचक मैच में 3 विकेट से हराया, रिंकु ने आखिरी ओवर में जड़े 5 छक्के
IPL 2023: कोलकाता की टीम ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से मात देने के साथ इस सीजन में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की.
GT vs KKR IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 13वां लीग मुकाबला बेहद रोमांचक देखने को मिला, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने गतविजेता गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 205 रनों का पीछा 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर किया. इस मैच में कोलकाता की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रनों की दरकार थी, जिसमें पहली गेंद पर सिंगल आने के बाद रिंकू सिंह ने अगली 5 गेंदों में लगातार 5 छक्के लगाने के साथ टीम को रोमांचक जीत दिलाने का काम किया. रिंकू के बल्ले से इस मैच में 21 गेंदों में 48 रनों की विस्फोटक पारी देखने को मिली
वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा की साझेदारी ने कोलकाता की कराई मैच में वापसी
इस मैच में 205 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने अपना पहला विकेट 20 के स्कोर पर रहमनुल्लाह गुरबाज के रूप में गंवा दिया. इसके बाद 28 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका नारायण जगादीशन के रूप में लगा जो सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
𝗥𝗜𝗡𝗞𝗨 𝗦𝗜𝗡𝗚𝗛! 🔥 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023
𝗬𝗼𝘂 𝗔𝗯𝘀𝗼𝗹𝘂𝘁𝗲 𝗙𝗿𝗲𝗮𝗸! ⚡️ ⚡️
Take A Bow! 🙌 🙌
28 needed off 5 balls & he has taken @KKRiders home & how! 💪 💪
Those reactions say it ALL! ☺️ 🤗
Scorecard ▶️ https://t.co/G8bESXjTyh #TATAIPL | #GTvKKR | @rinkusingh235 pic.twitter.com/Kdq660FdER
यहां से वेंकटेश अय्यर ने कप्तान नितीश राणा के साथ मिलकर पहले 6 ओवरों में टीम के स्कोर को 2 विकेट के नुकसान पर 43 के स्कोर तक पहुंचा दिया. इसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों ने मिलकर इस मैच में कोलकाता टीम की वापसी कराने का प्रयास शुरू किया और तीसरे विकेट के लिए 55 गेंदों में 100 रनों की शानदार तेज साझेदारी की. कोलकाता की टीम को 128 के स्कोर पर तीसरा झटका कप्तान नितीश राणा के रूप में लगा जो 29 गेंदों में 45 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे.
राशिद खान की हैट्रिक ने मैच को गुजरात की तरफ मोड़ा
वेंकटेश अय्यर ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर रनों की गति को बरकरार रखने का प्रयास किया लेकिन वह भी 40 गेंदों में 83 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए. इसके बाद गुजरात टीम के लिए इस मैच में कप्तानी कर रहे राशिद खान की गेंदबाजी का कमाल देखने को मिला जिन्होंने पारी के 17वें ओवर की शुरुआती 3 गेंदों में लगातार 3 विकेट लेने के साथ मैच को गुजरात की तरफ मोड़ने का काम किया.
राशिद खान ने पहली गेंद पर आंद्रे रसेल उसके बाद सुनील नारायण और फिर शार्दुल ठाकुर को पवेलियन भेजने का काम किया. इसके बाद आखिरी 2 ओवरों में कोलकाता की टीम को जीत के लिए 43 रनों की जरूरत थी.
रिंकू सिंह ने 7 गेंदों में बना दिए 40 रन और कोलकाता को दिलाई रोमांचक जीत
इस मुकाबले में जब सभी को ऐसा लग रहा था कि गुजरात की टीम आसानी से मैच को अपने नाम कर लेगी तो उस समय रिंकू सिंह ने 19वें ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर चौका और छक्का लगाने के साथ कोलकाता की जीत की उम्मीद को जिंदा रखने का काम किया. इसके बाद 20वें ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने 1 रन लेने के साथ स्ट्राइक रिंकू को दे दी. रिंकू ने दूसरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ और फिर तीसरी गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर छक्का लगाने के साथ मैच को रोमांचक बना दिया.
रिंकू ने इसके बाद चौथी गेंद को लॉन्ग ऑफ और 5वीं गेंद को लॉन्ग ऑन पर छक्के के लिए भेजने के साथ पूरी तरह से मैच को कोलकाता की तरफ कर दिया. आखिरी गेंद पर केकेआर को जीत के लिए 4 रनों की दरकार थी और रिंकू सिंह ने इस गेंद को भी छक्के के लिए पहुंचाने के साथ टीम को रोमांचक जीत दिलाने का काम किया.
गुजरात की तरफ से विजय शंकर ने खेली बेहतरीन पारी
गुजरात टाइटंस की इस मुकाबले में पारी को लेकर बात की जाए तो टीम की तरफ से साई सुदर्शन ने जहां 38 गेंदों में 53 रनों की शानदार पारी खेली तो वहीं विजय शंकर के बल्ले से भी 24 गेंदों में धमाकेदार 63 रनों की पारी देखने को मिली जिसमें 4 चौके और 5 शानदार छक्के शामिल थे. इस मैच में कोलकाता के लिए सुनील नारायण ने 3 जबकि सुयश शर्मा ने 1 विकेट अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: SRH और PBKS मैच से पहले प्रीति जिंटा और उनकी बेटी को किया गया परेशान, देखें वीडियो