RCB vs KKR Match Highlight: आज आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम थी, लेकिन शाहरूख खान की टीम ने अपने घरेलू मैदान पर आरसीबी को हरा दिया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य था, लेकिन फॉफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 17.4 ओवर में महज 123 रनों पर सिमट गई. इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स ने 81 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. बहरहाल, कोलकाता नाइट राइडर्स की सीजन की पहली जीत है. जबकि सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहली हार का सामना करना पड़ा


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनर फॉफ डुप्लेसी और विराट कोहली ने 4.5 ओवर में 44 जोड़े, लेकिन दोनों खिलाड़ियों के आउट होते ही मैच का रूख बदल गया. इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कप्तान फॉफ डुप्लेसी ने सबसे ज्यादा 23 रनों की पारी खेली. इसके अलावा विराट कोहली, डेविड विली और माइकल ब्रेसवेल ने क्रमशः 23, 20 और 19 रनों का योगदान दिया. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों की बात करें तो वरूण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. जबकि सुयश शर्मा को 3 कामयाबी मिली. सुनील नरेन ने 2 विकेट अपने नाम किया. 


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने था 205 रनों का लक्ष्य


इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फॉफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 204 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मैच जीतने के लिए 205 रनों का लक्ष्य मिला था. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस बल्लेबाज ने महज 29 गेंदों पर 68 रन जड़ डाले. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़े.


ऐसा रहा केकेआर के बल्लेबाजों का हाल


कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शार्दुल ठाकुर के अलावा ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज ने शानदार अर्धशतक बनाया. रहमनुल्लाह गुरबाज ने 44 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े. जबकि रिंकू सिंह ने 33 गेंदों पर 46 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के ज्यादातर बल्लेबाज सस्ते में पवैलियन लौट गए. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए तेज गेंदबाज डेविड विली और स्पिनर कर्ण शर्मा ने 2-2 विकेट झटके. जबकि माइकल ब्रेसवेल के अलावा मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल को 1-1 कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें-


KKR vs RCB IPL 2023: नितीश राणा ने टॉस जीता, लेकिन फाफ डु-प्लेसी ने लिया फैसला! देखें क्या है पूरा मामला