IPL Toss Coin: जानिए कैसे बनता है आईपीएल के लिए टॉस क्वाइन, टूर्नामेंट के बाद सिक्कों का क्या करती है BCCI?
Toss Coin For IPL: आईपीएल में इस्तेमाल होने वाले टॉस क्वाइन को गोल्ड से बनाया जाता है. टूर्नामेंट के बाद BCCI इन सिक्कों का क्या करती है, आइए जानते हैं.
How Toss Coin Made For IPL: इस साल (2023) आईपीएल का 16वां सीज़न खेला जा रहा है. सीज़न में अब तक आधे से ज़्यादा लीग मैच खेले जा चुके हैं. आईपीएल या फिर कोई भी मैच की शुरुआत टॉस से होती है और इसके लिए एक सिक्के (Coin) की ज़रूरत पड़ती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल में टॉस लिए इस्तेमाल होने वाला सिक्का कि धातु से बनता है और टूर्नामेंट खत्म हो जाने के बाद BCCI सिक्कों का क्या करती है.
किस धातु से बनता है सिक्का?
आईपीएल में टॉस के लिए इस्तेमाल होने वाले सिक्कों को गोल्ड से बनाया जाता है. ये सिक्के आम सिक्कों की तरह नहीं होते हैं, इन्हें टॉस के लिए खासकर डिज़ाइन किया जाता है. रिपोर्ट्स की मानें तो सिक्कों का वज़न आईपीएल के सीज़न के हिसाब से होता है. जैसे इस बार आईपीएल का 16वां सीज़न चल रहा है तो सिक्कों का वज़न 16 ग्राम होगा. वहीं इसकी कीमत सोने की घटते-बढ़ते दाम के हिसाब से होती है.
सिक्के बनवाने का आधिकार बीसीसीआई के पास होता है. बीसीसीआई एक सीज़न के लिए करीब 20 से 25 सिक्के बनवाती है. आईपीएल के हर वेन्यू को 2-2 सिक्के दिए जाते हैं, जबकि बाकी सिक्के बैकअप के तौर पर रख लिए जाते हैं. वहीं सिक्कों के डिज़ाइन के बारे में बात करें तो इनके एक साइड ‘H’ लिखा होता है जिसका मतलब हेड्स होता है और दूसरी और ‘T’ लिखा होता है जिसका मतलब टेल्स होता है. सिक्के में हेड्स वाली साइड टूर्नामेंट के स्पॉन्सर का नाम लिखा होता है.
आईपीएल के बाद सिक्कों का क्या करती है बीसीसीआई?
आईपीएल खत्म होने के बाद बीसीसीआई इन सिक्कों को नीलाम कर देती है. नीलामी में सिक्के लाखों की कीमत में बिकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने आईपीएल 2014 से पहले के सभी सिक्कों की नीलामी कर दी है. नीलामी में सिक्कों को लाखों की कीमत मिली थी.
ये भी पढ़ें...