IPL 2023 Injured Player List: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन जारी है. आईपीएल 2023 की नीलामी में कई फ्रेंचाइजी ने दुनिया के बेस्ट खिलाड़ी खरीदे. क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि यह प्लेयर आईपीएल में धमाल मचाएंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. आईपीएल में शामिल होने वाले दुनियाभर के खिलाड़ियों में कुछ ऐसे हैं जो लीग शुरू होने के पहले ही चोटिल थे. जबकि एकाध खिलाड़ी खेल के दौरान चोटिल हुए. कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो सौ फीसदी फिट नहीं हैं फिर भी खेले रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि आईपीएल में ऐसे कितने खिलाड़ी हैं जो चोट कि वजह से टूर्नामेंट बाहर हो चुके हैं. 


ये खिलाड़ी हुए बाहर


इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो चोटिल होने की वजह से 16वें सीजन से बाहर हो गए हैं. इन खिलाड़ियों में रीस टॉप्ले रॉयल चेलैंजर्स बैंगलोर, विल जैक्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, जॉनी बेयरस्टो पंजाब किंग्स, श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स, ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के काइल जेमीसन शामिल हैं. यह सभी क्रिकेटर आईपीएल 2023 में अपनी-अपनी टीमों के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे. रीस टॉप्ले को अगर छोड़ दिया जाए तो इन सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल के 16वें सीजन में एक भी मैच नहीं खेला है. 


ये खिलाड़ी सौ फीसदी फिट नही


इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अगर छोटिल खिलाड़ियों की बात की जाए तो विभिन्न टीमों के 7 खिलाड़ी़ बाहर हैं. ऐसे में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो सौ प्रतिशत फिट नहीं हैं. इन खिलाड़ियों में बेन स्टोक्स, मोईन अली, जोफ्रा आर्चर और जोस बटलर शामिल हैं. 8 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बटलर सौ फीसदी फिट नहीं थे. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स और मोईन अली की फिटनेस समस्या को देखते हुए मुंबई के खिलाफ मैच में शामिल नहीं किया. वहीं मुंबई इंडियंस ने चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में जोफ्रा आर्चर को नहीं उतारा. ऐसा कहा गया था कि जोफ्रा आर्चर पूरी तरह फिट नहीं हैं. उन्हें एहतियात के तौर पर टीम में शामिल नहीं किया गया है. 


यह भी पढ़ें:


Photos: किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है पंजाब किंग्स के भानुका राजपक्षे की कहानी, मंत्री ने हाथ-पैर जोड़े तो संन्यास का फैसला लिया था वापस