Mohammed Siraj apologies to Mahipal Lomror: आरसीबी ने IPL 2023 में अपना सातवां मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था. बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 रनों से जीत अपने नाम की. दोनों के बीच यह मैच बीती 23 अप्रैल, रविवार को खेला गया था. इस मैच के बाद आरसीबी के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज अपने ही टीम के खिलाड़ी से माफी मांगते हुए दिखे. इसका वीडियो आरसीबी की ओर से शेयर किया गया. आइए जानते हैं कि आखिर सिराज ने क्यों और किससे माफी मांगी.
सिराज ने क्यों मांगी माफी?
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में दूसरी पारी के दौरान मोहम्मद सिराज 19वां ओवर फेंक रहे थे. ओवर की आखिरी गेंद पर राजस्थान के बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने सामने की ओर एक शॉट लगाया और उन्होंने दो रन भागने चाहे. गेंद आरसीबी के फील्डर महिपाल लोमरोर के पास गई. लोमरोर ने गेंद नॉन स्ट्राइर एंड पर थ्रो की, लेकिन उनका थ्रो हल्का सा गड़बड़ हो गया, जिससे सिराज गेंद नहीं पकड़ पाए और गेंद की जगह उनका पैर स्टंप पर लग गया और बल्लेबाज़ रन आउट होने से बच गया. इस थ्रो पर मोहम्मद सिराज, महिपाल लोमरोर पर गुस्सा दिखाते हुए नज़र आए.
इसी के चलते सिराज ने मैच के बाद महिपाल लोमरोर से माफी मांगी. आरसीबी द्वारा शेयर की गई एक वीडियो में सिराज कहते हुए दिख रहे हैं, “मैं बहुत क्रोधित आदमी हूँ. सॉरी.. क्या नाम है महिपाल, मुझे माफ कर दो. मैं दो बार माफी मांग चुका हूं. वो गुस्सा सिर्फ फील्ड तक ही रहता है, उसके बाद शांत हो जाता है.”
महिपाल ने अपने जवाब से जीत सभी का दिला
वीडियो में आगे दिखाया गया कि महिपाल लोमरोर ने मोहम्मद सिराज की इस बात जवाब दिया. उन्होंने कहा, “अरे ठीक है सिराज भाई, बड़े-बड़े मैचों में ऐसी छोटी-छोटी बाते होती रहती हैं.” महिपाल का यह जवाब सभी को खूब पसंद आया. सिराज ने मैच के दौरान महिपाल से क्या कहा? ये तो साफ समझ नहीं आया, लेकिन रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि मोहम्मद सिराज ने महिपाल लोमरोर को अपशब्द कहे थे.
ये भी पढ़ें...
CSK vs KKR: Jason Roy को रन आउट नहीं कर पाए धोनी-जडेजा, वीडियो में देखें कैसे माही से हुई चूक