Indian Premier League 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने आईपीएल के 16वें सीजन के लिए अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर 20 साल के युवा खिलाड़ी आर्या देसाई को अपनी टीम का हिस्सा बनाने का एलान किया है. फ्रेंचाइजी ने आर्या देसाई को 20 लाख रुपए के बेस प्राइस में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है.
20 साल के आर्या देसाई को लेकर बात की जाए तो वह घरेलू क्रिकेट में गुजरात की टीम के लिए खेलते हैं और अभी तक 3 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेल चुके हैं. इन 3 मुकाबलों में आर्या देसाई के बल्ले से कुल 151 रन देखने को मिले जिसमें एक पारी में उन्होंने 88 रनों की शानदार इनिंग विदर्भ टीम के खिलाफ नागपुर के मैदान पर इस साल जनवरी के महीने में खेली थी.
आर्या बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं, जिसमें वह ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. ईडन गार्डन्स के मैदान की पिच पर स्पिन गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम देखने को मिली है और ऐसे में आर्या टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनों से काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं. आर्या देसाई का घरेलू क्रिकेट में अभी तक बल्ले से औसत 25.16 का देखने को मिला है. इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने एक भी विकेट हासिल नहीं किया है.
कोलकाता की टीम का अब तक दिखा शानदार प्रदर्शन
इस सीजन में अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से मैदान पर काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें टीम ने नितीश राणा की कप्तानी में अपने खेल से सभी को काफी प्रभावित किया है. टीम ने अब तक खेले 3 मुकाबलों में से 2 में शानदार तरीके से जीत हासिल की है. जिसके बाद प्वाइंट्स टेबल पर टीम 4 अंकों के साथ इस समय चौथे स्थान पर काबिज है.
यह भी पढ़ें...