KKR vs PBKS Match Prediction: IPL 2023 का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला एक अप्रैल दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मुकाबलों पर नजर डालें तो ये टीमें बारी-बारी से एक-दूसरे को हराती रही हैं. पिछले पांच मैचों में से तीन मैच केकेआर ने जीते हैं, वहीं दो मुकाबले पंजाब किंग्स के हाथ लगे हैं.


मोहाली में जब यह दोनों टीमें आमने-सामने होगी तो पंजाब किंग्स का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि एक तो पंजाब की टीम का यह होम ग्राउंड है. वहीं, दूसरी बात यह कि पंजाब की टीम भी कोलकाता से भारी नजर आ रही है. कोलकाता की टीम अपने नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के बिना मैदान में उतरेगी.


श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के चलते फिलहाल अपनी टीम से बाहर रहेंगे. हो सकता है कि कुछ एक मैचों बाद उनकी वापसी हो या ये भी संभव है कि वह IPL 2023 से पूरी तरह बाहर हो जाएं. फिलहाल, नितिश राणा के हाथों में KKR की कमान है.


पिच रिपोर्ट: मोहाली की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती रही है. यहां का मैदान छोटा है और यहां जमकर चौके-छक्के पड़ते हैं. यहां हुए 6 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4 बार 200 से ज्यादा रन बने हैं. बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम यहां फायदे में रही है. पिछले तीनों टी20 इंटरनेशनल मुकाबले चेज़ करने वाली टीम के हाथ ही लगे हैं.


संभावित प्लेइंग-11
कोलकता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), जगदीशन, नितीश राणा (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.


पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षा, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ऋषि धवन, सैम कर्रन, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर.


कहां देखें लाइव मैच?
यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी.


यह भी पढ़ें..


Shikhar Dhawan: टीम इंडिया ने नहीं छोड़ी है शिखर धवन से उम्मीद, वर्ल्ड कप स्क्वाड में मिल सकती है जगह; जानें कैसे मिला यह इशारा