PBKS vs KKR: IPL 2023 से पहले पंजाब किंग्स को बड़ा झटका, कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे लिविंगस्टोन!
Liam Livingstone IPL 2023: पंजाब किंग्स को आईपीएल 2023 से ठीक पहले बड़ा झटका है. एक रिपोर्ट के मुताबिक लिविंगस्टोन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे.
Liam Livingstone Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में पंजाब किंग्स का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स से है. यह मुकाबला 1 अप्रैल को मोहाली में खेला जाएगा. इससे ठीक पहले पंजाब को झटका लगा है. टीम के दिग्गज खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक वे इंजरी से गुजर रहे हैं और अभी तक उन्हें फिटनेस को क्लियरेंस नहीं मिल सका है. लिविंगस्टोन पिछले साल दिसंबर में चोटिल हुए थे.
इंग्लैंड के पॉवर-हिटर लियाम लिविंगस्टोन चोट की वजह से बाहर चल रहे थे. इसी वजह से लंबे वक्त से मैदान पर नहीं उतरे. उन्होंने आखिरी मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल दिसंबर में खेला था. वे इस टेस्ट के बाद से मैदान पर नहीं उतरे हैं. पंजाब का पहला मुकाबला कोलकाता से है, जो कि 1 अप्रैल को खेला जाना है और अभी तक लिविंगस्टोन की फिटनेस को लेकर क्लियरेंस नहीं मिल सका है. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक लिविंगस्टोन पहले मैच से बाहर हो सकते हैं.
लिविंगस्टोन का आईपीएल में अब तक अच्छा प्रदर्शन रहा है. उन्होंने अप्रैल 2019 में डेब्यू आईपीएल मैच खेला था. इसके बाद से अब तक 23 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान लिविंगस्टोन ने 549 रन बनाए और 4 अर्धशतक लगाए. लिविंगस्टोन के लिए पिछला सीजन प्रभावी रहा था. उन्होंने 14 मैचों में 437 रन बनाए थे. इससे पहले वे 2021 में सिर्फ 5 मैच ही खेल सके थे. इसमें उन्होंने 42 रन बनाए थे. वहीं 2019 के 4 मैचों में 70 रन बनाए थे.
लिविंगस्टोन ने 24 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 423 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक तक जड़ा है. वे 12 वनडे मैचों में 250 रन बना चुके हैं. उन्होंने एक टेस्ट मैच भी खेला है. पंजाब किंग्स को लिविंगस्टोन से अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी. लेकिन वे केकेआर के खिलाफ मैदान में नहीं उतर सकेंगे.
यह भी पढ़ें : Photos: IPL 2023 से पहले अर्शदीप सिंह का दिखा खतरनाक अंदाज, तेज रफ्तार की गेंद से तोड़ा कैमरा!